13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी कॉलेज को एक घंटे तक कराया बंद

मारवाड़ी कॉलेज में बीसीए विभाग के शिक्षक व छात्र युवा शक्ति के नेता के बीच हुए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है

भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज में बीसीए विभाग के शिक्षक व छात्र युवा शक्ति के नेता के बीच हुए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को मामले को लेकर छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी कॉलेज को करीब एक घंटे तक बंद करा दिया. विवाद बढ़ता देख कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शरद चंद्र राय ने आंदोलित छात्रों से वार्ता की. इसके उन्होंने एक नोटिस जारी कर कहा कि जब तक जांच कमेटी के द्वारा रिपोर्ट नहीं आ जाती है. तब तक बीसीए विभाग के शिक्षक वारिस अहमद को विभाग के कार्य से अलग रखा जायेगा. बता दें कि एक दिन पहले छात्र संगठन कॉलेज में प्राचार्य का पुतला जलाने भी गये थे, लेकिन प्राचार्य ने छात्र नेताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया था.

छात्र युवा शक्ति के विवि अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने बताया कि कॉलेज को बंद कराने के बाद ही प्रभारी प्राचार्य ने नोटिस जारी किया है. बीसीए के छात्र प्रियांशु यादव ने बताया कि जांच कमेटी से उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष रूप से जांच करेगी. ऐसे शिक्षक को निलंबित किया जाये, ताकि भविष्य में ऐसे शिक्षक का मनोबल ना बढ़े. छात्र सुरक्षित महसूस करें. मौके पर रणविजय कुमार यादव, अभिषेक कुमार, पीयूष कुमार, रवि कुमार, निकेश कुमार, दिलराज कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel