भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज में बीसीए विभाग के शिक्षक व छात्र युवा शक्ति के नेता के बीच हुए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को मामले को लेकर छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी कॉलेज को करीब एक घंटे तक बंद करा दिया. विवाद बढ़ता देख कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शरद चंद्र राय ने आंदोलित छात्रों से वार्ता की. इसके उन्होंने एक नोटिस जारी कर कहा कि जब तक जांच कमेटी के द्वारा रिपोर्ट नहीं आ जाती है. तब तक बीसीए विभाग के शिक्षक वारिस अहमद को विभाग के कार्य से अलग रखा जायेगा. बता दें कि एक दिन पहले छात्र संगठन कॉलेज में प्राचार्य का पुतला जलाने भी गये थे, लेकिन प्राचार्य ने छात्र नेताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

