जिले में शनिवार को नहाय खाय के साथ आस्था का महापर्व छठ शुरू हो जायेगा. छठ को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गयी है. बरारी पुल घाट मार्ग, तिलकामांझी चौक, वेराइटी चौक, लोहिया पुल के नीचे आदि क्षेत्रों में फुटपाथ पर छठ का बाजार पूरी तरह सज गया. इस बार बाजार में रांची से आये ईख आकर्षण का केंद्र है. नहाय-खाय और कद्दू भात को लेकर बाजार में जगह-जगह कद्दू की खूब बिक्री हुई. विक्रेताओं ने भी सामान्य दिनों से अधिक कीमत पर 20 से 80 रुपये प्रति पीस तक कद्दू बेचा. इसके अलावा पूजन सामग्री व शृंगार के सामान का स्टॉल भी सजा दिया गया. व्रती भी एडवांस खरीदारी करने में जुट गये. पिछले साल जिस सूप की कीमत 80 रुपये तक थी, इस बार 100 रुपये प्रति पीस है. नारियल समेत अन्य फल, प्रसाद व अन्य सामग्री की कीमत भी पिछले साल की तरह चढ़ी हुई थी. इस बार कवरंगा पांच रुपये पीस, पनियाला पांच रुपये पीस, अदरक गाछ पांच रुपये, हल्दी गाछ पांच रुपये, ईख 10-20 रुपये डंडा की जगह 40 से 50 रुपये डंडा बिक रहे हैं. बाजार में काला व लाल ईख का डंडा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जो कि रांची से लाकर लोहापट्टी बाजार में बेचा जा रहा है. यह 50 रुपये प्रति डंडा गाछ समेत बेचा जा रहा है. नारियल 50 रुपये से लेकर 125 रुपये प्रति पीस तक बिक रहे हैं, तो शंकरकंद पिछले साल से दोगुनी कीमत पर 60 रुपये किलो, नारंगी 80 से 100 रुपये किलो, सेब 100 से 120 रुपये किलो, अनार 160 से 200 रुपये किलो, केला 300 से 500 रुपये खानी तक बिक रहे हैं. सूप बेचने वाले परशुराम पासी ने बताया कि सूप और डलिया कम बने हैं. अधिकतर सूप व डलिया सबौर, कहलगांव व दुमका से आते हैं. इस बार सूप व डलिया के दाम 10 फीसदी बढ़ गये हैं. पांच साल पहले जहां सूप 80 रुपये जोड़ा था, तो इस बार एक सूप की कीमत 200 रुपये जोड़ा, तो डलिया का दाम भी 50 रुपये प्रति पीस बढ़ गया है, जो कि 350 रुपये पीस तक बिक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

