मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने कई चीजों को लेकर कमेटी का किया गठन
मारवाड़ी कॉलेज में कई सालों से पत्रिका मालिनी का नियमित प्रकाशन बंद पड़ा था. अब कॉलेज में पत्रिका का प्रकाशन किया जायेगा. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पत्रिका बहुविषयक समीक्षात्मक शोध एवं सृजन से जुड़ी है. पत्रिका के मुख्य संरक्षक प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा होंगे. जबकि संरक्षक कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा होंगे. संपादक में प्रो एससी राय व डॉ ब्रजभूषण तिवारी होंगे. परामर्श समिति में डॉ प्रतिभा राजहंस, डॉ एसी घोष, डॉ विकल कुमार गुप्ता, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ आलोक रंजन है. संपादन टीम में डॉ एके दत्ता, डॉ संगीत, डॉ स्वस्तिका, डॉ कमला, डॉ आशीष, डॉ कुमार मनोज, डॉ प्रभात, डॉ अनादि, डॉ विजय, डॉ विनोद, डॉ शहाबुद्दीन व डॉ सुपेंद्र है. प्राचार्य ने बताया कि पत्रिका मालिनी का नियमित रूप से प्रकाशन किया जायेगा. प्रकाशन संबंधित टीम गठित कर दी गयी है. सभी को उनके कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.——-अंग्रेजी विभाग के हेड बनेमारवाड़ी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के हेड प्रो एससी राय को बनाया गया है. वरीयता के आधार पर उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसे लेकर प्राचार्य ने अधिसूचना जारी की है. पत्र में कहा गया कि अगले आदेश तक प्रो राय हेड के रूप में कार्य करेंगे.
———-पीटीआई का अतिरिक्त कार्य करेंगे –कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार ने कहा कि कॉलेज में कर्मी शशि रश्मि अगले आदेश तक अपने कार्यों के अलावा कॉलेज के पीटीआई के रूप में भी कार्य करेंगे. इसे लेकर अधिसूचना जारी की गयी है.———–
छात्रावास में सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर कमेटी गठितमारवाड़ी कॉलेज के पुरुष हॉस्टल में अनुशासन, सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाये रखने लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसे लेकर कमेटी बनायी गयी है. प्राचार्य प्रो झा ने बताया कि कमेटी के संयोजक प्रो एससी राय है. जबकि डॉ घनश्याम उपाध्याय, डॉ सुनील कुमार साह, डॉ संजय कुमार जायसवाल, डॉ सुपेंद्र यादव, डॉ प्रभात वत्स व डॉ रविशंकर प्रसाद सदस्य हैं.——————————सुबह के शिफ्ट में क्लास होगा संचालित –
मारवाड़ी कॉलेज में सुबह के शिफ्ट में क्लास संचालन किया जायेगा. इस बाबत प्रात:कालीन प्रभारी प्रशासनिक दृष्टिकोण से कॉलेज के वरीय शिक्षक प्रो एससी राय को बनाया गया है. इसे लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. साथ ही कॉलेज में स्टॉफ काउंसिल का सचिव प्रो शरत चंद्र राय को बनाया गया है.————कॉलेज में साहित्य परिषद का गठनमारवाड़ी कॉलेज में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए साहित्य परिषद का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष डॉ प्रतिभा राजहंस, सचिव डॉ आलोक रंजन, संयुक्त सचिव डॉ स्वस्तिका दास, सह सचिव डॉ भवेश कुमार, सदस्य डॉ विनोद कुमार मंडल और डॉ शहाबुद्दीन हैं. कॉलेज प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

