12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. लोहापट्टी को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति, 88 लाख से सड़क-नाला की सौगात

लोहा पट्टी को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति.

-नगर आयुक्त शुभम की ओर से भेजी गयी फाइल पर यूडीएचडी ने लगायी मुहरब्रजेश, भागलपुरशहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र लोहा पट्टी रोड की बदहाल स्थिति अब सुधरने जा रही है. करीब एक दशक से जर्जर हालात झेल रही इस सड़क को लेकर कई बार निरीक्षण तो हुए, लेकिन हालात जस के तस रहे. हाल के तीन नगर आयुक्तों ने केवल स्थल निरीक्षण कर औपचारिकता निभायी, वहीं मेयर ने भी बार-बार जायजा लिया, बावजूद इसके सड़क और नाला की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका. अब नगर आयुक्त शुभम कुमार ने मौके की गंभीरता से समझते हुए सुधार कार्य की फाइल तैयार कर यूडीएचडी को भेजी है. जिस पर मुहर लग गयी है. साथ ही योजना को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया भी शुरू करा दी है. नगर निगम की ओर से सड़क और नाला निर्माण पर कुल 88 लाख 32 हजार 800 रुपये खर्च किये जायेंगे.

सड़क और नाले की समस्या होगी दूर

लोहा पट्टी रोड की सबसे बड़ी समस्या सड़क और नाले की बदहाल स्थिति रही है. नाले के ओवरफ्लो होने से दुकानों में गंदा पानी घुस जाता है और सड़क कई-कई दिनों तक जलमग्न रहती है. सुधार कार्य पूरा होने के बाद दुकानदारों और ग्राहकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. नगर निगम का दावा है कि अगले चार से छह महीने के अंदर विकास कार्य धरातल पर दिखने लगेगा. इससे वर्षों से लंबित शिकायतें दूर होंगी और लोहा पट्टी रोड फिर से व्यापारिक गतिविधियों के लिए आकर्षक क्षेत्र बन सकेगा.

बुडको बनाने की मिली जिम्मेदारी, अगले माह बहाल होगी कार्य एजेंसी

लोहा पट्टी में सड़क और नाला निर्माण की जिम्मेदारी बुडको को सौंपी गयी है. जनवरी में एजेंसी बहाल करेगा और इसके साथ काम शुरू करायेगा. निविदा जारी की है, जिसका तकनीकी बिड 09 जनवरी को खोली जायेगी और इसके वित्तीय बिड खोलकर कार्य एजेंसी चयनित की जायेगी. इसके बाद निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा.

88 लाख 59 हजार 500 रुपये से बनेगा चंपा पुल के पास छठ घाट

नाथनगर में चंपापुल के समीप छठ घट बनाने की भी मंजूरी मिल गयी है इसका निर्माण बुडको करायेगा. इस पर करीब 88 लाख 59 हजार 600 रुपये खर्च होंगे. एजेंसी बहाली के उपरांत चार माह में कार्य पूरा किया जाना निर्धारित है. इस कार्य को भी मिली मंजूरी1. वार्ड नंबर 42 में अनावाद बिहार सरकार, न्यू ठाकुरबाड़ी में नाला एवं चहारदीवारी का निर्माण : 39 लाख 56 हजार रुपये.

2. सबौर में आदर्श रवि नगर कॉलोनी, लेन नंबर-02, लोदीपुर वार्ड नंबर-08 में सड़क व नाला का निर्माण : 27 लाख 43 हजार 800 रुपये

कोट

नगर आयुक्त के निर्देश के आलोक में फाइल बनाकर भेजा गया और इस पर मंजूरी मिली है. जनप्रतिनिधियों के चयनित स्थलों की सूची के आधार पर योजना तैयार की गयी है और उस पर अब काम कराया जाना सुनिश्चित हुआ है और इसमें एक लोहा पट्टी की सड़क और नाला है.

आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारीनगर निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel