कहलगांव: काली मंदिर खुटहरी के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर कथावाचक आचार्य शुभम रामानुज श्री वैष्णवाचार्य ने कहा कि कलयुग में सबसे सरल भक्ति भगवान की कथा को सुनना है, जो कोई जीव भगवान की कथा सुनने के लिए बड़े श्रद्धा और प्रेम के साथ आते हैं. ऐसे जीव को भगवान सहर्ष हृदय से लगाते हैं. भगवान के लिए कोई वस्तु विशेष मान नहीं रखती भगवान के लिए भाव और प्रेम प्रिय है. इस बीच मौके पर काली पूजा समिति के सदस्य समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के हटिया रोड में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के छठे दिन कथाव्यास श्री स्वामी ज्ञानानन्द सरस्वती जी महाराज प्रवचन कहा. मौके पर प्रो दुर्गा शरण सिंह, अभय पांडेय, राजेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, अजीत सिंह, विनोद कुमार पांडेय, लालू पांडेय आदि मौजूद थे. गणपत सिंह उच्च विद्यालय की छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन कहलगांव:- प्रखंड के इंटर स्तरीय गणपत सिंह उच्च विद्यालय की छात्राओं ने प्रमंडलीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स शिक्षक मो आरिफ हुसैन के मार्गदर्शन में सराहनीय प्रदर्शन किया है. छात्रा संध्या रानी अंडर 17 शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, ऋषिका कुमारी ने 200 मीटर में प्रथम तथा 100 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया. खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी, जिला खेल सचिव नसर आलम, स्पोर्ट्स टीचर अंजन कुमार, राकेश कुमार, नीरज कुमार ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल प्रसाद मंडल, संजय कुमार, देवानंद सिंह तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

