11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर टू हंसडीहा: सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू, जानें किन गांवों की ली जाएगी जमीन

भागलपुर से हंसडीहा के बीच नवघोषित एनएच 133इ की रोड चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी दूसरा गजट सोमवार को जारी हो गया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली से जारी अधिसूचना के साथ भागलपुर से बांका जिला सीमा यानी, जगदीशपुर तक सड़क किनारे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इससे पहले प्रकाशित पहली गजट में भागलपुर-बांका जिला सीमा से भेलजोर (हंसडीहा) के निकट बिहार-झारखंड की सीमा पर समाप्त होने वाले इस एनएच की रोड चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

भागलपुर से हंसडीहा के बीच नवघोषित एनएच 133इ की रोड चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी दूसरा गजट सोमवार को जारी हो गया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली से जारी अधिसूचना के साथ भागलपुर से बांका जिला सीमा यानी, जगदीशपुर तक सड़क किनारे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इससे पहले प्रकाशित पहली गजट में भागलपुर-बांका जिला सीमा से भेलजोर (हंसडीहा) के निकट बिहार-झारखंड की सीमा पर समाप्त होने वाले इस एनएच की रोड चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

जगदीशपुर प्रखंड के दर्जन भर गांवों को चिह्नित किया गया

इधर, भागलपुर जिला सीमा में पड़ने वाले जगदीशपुर प्रखंड के दर्जन भर गांवों को चिह्नित किया गया है, जो ग्रामीणों से सड़क के किनारे की जमीन ली जायेगी. यानी, भूमि अधिग्रहण किमी 0 से 11.735 के बीच दर्जन भर चिह्नित गांवों के लोगों की जायेगी. प्रकाशित पहली गजट के अनुसार बांका जिला सीमा में किमी 0 से किमी 63.6 तक में रजौन, बाराहाट एवं बौंसी के 62 गांव के लोगों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

एनएच की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर की जायेगी 10 मीटर

एनएच की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर की जायेगी. साथ ही मजबूतीकरण कार्य होगा. भागलपुर-बांका जिले के जगदीशपुर, रजौन, बाराहा एवं बौंसी में रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए एनएच विभाग जमीन अधिग्रहण कर हस्तांतरित करायेगा.

Also Read: हाई ब्लड प्रेशर व डायबिटिज की संकट में घिरते जा रहे हैं बिहार के वयस्क, जानें कारण…
1. प्रकाशित दूसरी गजट के अनुसार :

इन गांवों के लोगों से की जायेगी जमीन अधिग्रहण :

खिरीबांध, बसौनी, बैजानी, जमुनी, पिस्ता(251), फुलवरिया, पिस्ता(204), भवानीपुर देशरी, अंबई, जगदीशपुर, फतेहपुर व पुरैनी

2. प्रकाशित पहले गजट के अनुसार :

इन गांवों के लोगों से की जायेगी जमीन अधिग्रहण

रजौन : (34 गांव)

जीवनचक, पतसौरी, मुनियाचक, जौवादचक, मोसिनचक, सताबिधी, नियामतवुर, कुतुबद्दीनपुर, झुलखुरिया, संझा, धोबीडीह, अगियाचक 471, अगियाचक 472, टेकानी, मधाय, खैरा, किफायतपुर, भूसिया, घुटियानी, बनगांव, मोरामा, चांदपुर मलिक, सोहानी, पुनसिया, धौनी, रायपुर, जोहावचक, श्यामपुर, कटियामा, बखड़ाबेला, खिड्डी, सफियाचक(चकसफिया) रजौन व केवाड़ी.

बाराहाट : (08 गांव)

चंगेरी, भोजपुर, नेमुआ, मसूदनपुर, खड़हरा, सोनडीहा, डफरपुर व औरिया.

बौंसी : (20 गांव)

कसवा मंदार, बगडुमा, दोमोहानकिता, रुपयाकिता, सूजापुर, भीखाकिता, नयागांव, दलिया, बौंसी, सिकंदपुर, डहुआ, सुखिया बढ़ैत, भागा, गोकुल, भेलजोर, मेनया, गुडिया, मदारडीह, कवानोकिता व कितानिमको.

528 करोड़ से बनेगा एनएच की रोड

भागलपुर से हंसडीहा के बीच एनएच 133इ की रोड का निर्माण 528 करोड़ से होगा. हाल के कुछ ही दिन पहले मिनिस्ट्री ने इसके डीपीआर को स्वीकृति दी है. जमीन अधिग्रहण की रिपोर्ट पर टेंडर निकलेगा. टेंडर की प्रक्रिया मिनिस्ट्री से अपनायी जायेगी.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें