-आत्मा की शाषी परिषद की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने दिया महत्वपूर्ण निर्देश
वरीय संवाददाताा, भागलपुर
दो जून से जिले के 238 पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा. 29 मई से विकसित कृषि संकल्प अभियान अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर भागलपुर एवं आत्मा के सहयोग से 135 गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो 12 जून तक संपादित किया जायेगा. किसानों के प्रशिक्षण व परिभ्रमण के लिए जिला के प्रगतिशील किसानों के प्रक्षेत्र का चयन किया गया है. उक्त जानकारी गुरुवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण-आत्मा भागलपुर के शाषी परिषद की बैठक में दी गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी सह आत्मा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने की.बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक, आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अंजली सिन्हा, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीकृष्ण् कन्हैया, जिला उद्यान के सहायक निदेशक अभय कुमार मंडल, पौधा संरक्षणा विभाग के सहायक निदेशक सुजीत कुमार पाल, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, भागलपुर, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक खुशबू कुमारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक यूको बैंक, भागलपुर, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर आदि शामिल हुए. उप परियोजना निदेशक, आत्मा, भागलपुर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में संपादित कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक प्रतिवेदन उपलब्ध कराया. उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष, आत्मा, भागलपुर के द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2025 को हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किसान सम्मान समारोह के संपादित कार्यक्रमों पर चर्चा एवं आत्मा भागलपुर के द्वारा प्रगतिशील किसानों पर आधारित स्मारिका पर चर्चा करते हुए संतोष प्रकट किया. इसी क्रम में किसान मेला का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में करने का निदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है