22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बड़ी दुर्गा मंदिर में शरद पूर्णिमा पर लगा खीर का महाभोग

शरद पूर्णिमा पर सोमवार की शाम सुलतानगंज बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में धार्मिक उल्लास और भक्ति के माहौल में खीर का महाभोग लगाया गया.

शरद पूर्णिमा पर सोमवार की शाम सुलतानगंज बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में धार्मिक उल्लास और भक्ति के माहौल में खीर का महाभोग लगाया गया. दीपोत्सव व सम्मान समारोह हुआ. अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शिवम चौधरी ने की. सदस्य सन्नी कुमार चौधरी ने बताया कि मां दुर्गा को खीर का महाभोग अर्पित कर पूजा-अर्चना की गयी. शरद पूर्णिमा की चांदनी में मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया. श्रद्धालुओं ने भक्ति और आनंद से ओतप्रोत माहौल में मां दुर्गा की आराधना की. कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता और सोशल मीडिया के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. स्थानीय मीडिया संवाददाता, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक एकता का संदेश देते हैं, बल्कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रेरणा प्रदान करते हैं. समारोह में काफी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक और समिति सदस्य उपस्थित थे.

नारदपुर दुर्गा पूजा मेला में मारपीट, सदस्य गंभीर रूप से घायल

सुलतानगंज नारदपुर दुर्गा पूजा मेला में सोमवार को नंदू कुमार समिति सदस्य से मारपीट हुई. आरोपित ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. उन्होंने थाना में ज्ञात व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़ित ने बताया कि मेला परिसर में एक आरोपित लड़की से छेड़खानी कर रहा था. जब समझाने का प्रयास किया, तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद समिति ने 112 नंबर पर कॉल की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवक को थाना ले गयी. कुछ अज्ञात आरोपित मौके से फरार हो गये.थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. फरार आरोपितों की तलाश जारी है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि दोनों युवकों को पुलिस ने पूछताछ के बाद पीआर (पुलिस रिमांड) पर छोड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel