10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhgalpur news. गौशाला परिसर में हुआ खरना पूजन का आयोजन

गौशाला भागलपुर परिसर में रविवार को महापर्व छठ को लेकर खरना पूजन का आयोजन किया गया. महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि गौशाला की ओर से छठ पूजा का आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है.

गौशाला भागलपुर परिसर में रविवार को महापर्व छठ को लेकर खरना पूजन का आयोजन किया गया. महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि गौशाला की ओर से छठ पूजा का आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है. खरना पूजन के बाद 200 श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया. मंत्री एवं संयोजक रोहित बाजोरिया ने बताया 120 सूप की व्यवस्था की गयी है. कृत्रिम तालाब बनाया गया है. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देंगे. मंत्री सुनील जैन ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ महापर्व में शामिल होंगे. कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी नारायण डोकानिया, उपाध्यक्ष सत्यनारायण पोद्दार, प्रो बिहारी लाल चौधरी, सुनील बुधिया, राजेश बंका, संजय गंगवाल आदि उपस्थित थे.

छुट्टी पर गये कारीगर, होटल हुए बंद

छठ पर्व को लेकर होटलों के कारीगरों के छुट्टी पर चले जाने के कारण शहर के अधिकांश होटल बंद हो गये. रविवार को खासकर स्टेशन चौक के आसपास के होटल की शटर बंद मिले. इक्का-दुक्का होटल खुले रहे. इससे उनका कारोबार बढ़ गया. शहर के बड़े होटलों में छठ करने वाले कर्मचारियों को छुट्टी देकर अतिरिक्त कारीगर रखा गया है. स्टेशन चौक स्थित एक होटल के मैनेजर ने बताया कि छठ पर्व को लेकर ग्राहक भी कम ही आते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि छठ पर्व तक मांसाहारी भोजन उपलब्ध नहीं है. मेट्रो मिरची 2.0 के संचालक बंटी शर्मा ने बताया कि यहां पर छठ करने वाले कर्मचारियों को छुट्टी दी गयी है. इस कारण रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ा. यह आस्था का महापर्व है. मेट्रो प्लाजा के संचालक सचिन राज ने बताया कि रेस्टोरेंट के सभी कारीगर छुट्टी पर चले गये हैं. छठ पर्व के दौरान रेस्टोरेंट बंद रहेगा. पिछले वर्ष अतिरिक्त कारीगर रख कर रेस्टोरेंट खोला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel