असद अशरफी,कहलगांव: कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक एक युवक की बाइक पर बिना हेलमेट पहने बैठे हैं. विधायक के अलावे इस बाइक पर दो युवक पहले से सवार थे. विधायक ने बाइक सवारों से लिफ्ट ली और इसका वीडियो भी बाइक सवार ने बनाया.
जाम में फंसे तो युवकों से लिफ्ट लेकर निकले विधायक
विधायक बाइक पर तीसरे नंबर पर यानी सबसे पीछे बैठे हुए हैं.वायरल वीडियो में युवक के द्वारा कहा जा रहा है कि विधायक जी जाम में फंसे और हमारे साथ आगे जा रहे हैं. शिकायत करते हुए युवक ने विधायक से पूछा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है लेकिन रोड की स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में आप भी इसकी चपेट में आ जा रहे हैं.
ALSO READ: Photos: मुंगेर में बाढ़ की तबाही का मंजर, डूबने से बच्चों की मौत, जान जोखिम में डालकर चल रहे लोग
बाइक सवारों ने सुनायी अपनी पीड़ा
युवकों की शिकायत पर विधायक ने जवाब दिया और कहा कि दो साल से बार-बार संवेदक को कहने के बाद भी रोड की स्थिति ठीक नहीं हो रही है. एक बार फिर से संवेदक को कहा जाएगा. अभी कोर्ट जाना है. इसलिए मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं.
कोर्ट जा रहे थे विधायक, जाम में फंसे
मालूम हो कि भाजपा विधायक पवन यादव मंगलवार को कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान घोघा सबौर के बीच में वह जाम में फंस गए. इसके बाद वे मोटरसाइकिल सवार युवक के पीछे बैठ कर सवारी करते दिख रहे हैं इस संदर्भ में विधायक पवन यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया.लेकिन फोन रीसिव नहीं हुआ.

