29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दियारा में जदयू नेता ने सुनीं बिजली की समस्या

जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल ने गंगा दियारा में शनिवार की रात शहजादपुर पंचायत के अमरी-विशनपुर गांव में लोगों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने उनकों बिजली की समस्या से अवगत कराया

नारायणपुर जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल ने गंगा दियारा में शनिवार की रात शहजादपुर पंचायत के अमरी-विशनपुर गांव में लोगों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने उनकों बिजली की समस्या से अवगत कराया है. ग्रामीण गौतम कुमार ऋषि ने बताया कि लगभग 15 दिनों से बिजली कटौती की समस्या है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की समस्या से नलजल, बच्चों की पढ़ाई व बिजली चलित वाटर पंप बाधित है. 20 सूत्री सदस्य सह जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए नजदीक के ग्रिड से जोड़ना चाहिए. अभी सुलतानगंज के अकबर नगर फीडर से बिजली आपूर्ति हो रही है. बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों ने शिकायत की है, जिसकी सूचना बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्रालय को दी जायेगी. प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष अनिल पटेल ने बताया कि जल्द ही दियारा की बिजली की समस्या का समाधान होगा. मौके पर अमरेश मंडल, अजय मंडल, शत्रुघ्न शर्मा, विजय मंडल, रवींद्र कुमार, प्रभात रंजन, सिकंदर मंडल, कपिलदेव मंडल, नागेश्वर तांती, वकील मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे. बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र ने रविवार को भागलपुुर प्रमंडल के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को शहजादपुर पंचायत के अमरी गांव में दो नये विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर पत्र लिखा है. जानकारी भाजपा के सिकंदर मंडल ने दी.

मिरहट्टी में मारपीट में तीन जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी में आपसी विवाद में मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. साजन देवी ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि बकरी विवाद में शुरू हुए विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें पति-पत्नी व पुत्र जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. डॉक्टर ने गंभीर जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया. जख्मी महिला ने बताया कि बकरी बांधने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद हत्या की नियत से मारपीट की गयी. मारपीट में मुझे, पति व पुत्र जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर नामजद केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए टीम का गठन

सुलतानगंज. प्रखंड में 26 से 28 मई तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. विशेष शिविर 26 से 28 तक पंचायत के विभिन्न चिह्नित स्थानों पर लगाया जायेगा. पंचायतवार सघन पर्यवेक्षण करेंगे. उड़नदस्ता टीम में बीडीओ संजीव कुमार, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल, आरडीओ अर्चना कुमारी, बीएचएम शैलेन्द्र कुमार, बीसीएम कुमार नलिनाक्ष, एचई दिनेश कुमार, सफाई निरीक्षक राजहंस कुमार राजहंस व आकाश कुमार सिंह को लगाया गया है. नोडल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, ऑपरेटर को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel