Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. नवगछिया में तटबंधों पर खतरा मंडरा रहा है. इस्माइलपुर-बिंदटोली बांध सोमवार को क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद प्रशासन ने पूरी ताकत झोंकी हुई है ताकि बांध को बचाया जा सके. इधर रंगरा प्रखंड के साधोपुर में जमींदारी बांध के भी ध्वस्त होने की खबर जंगल में आग की तरह दौड़ी. कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिससे जमींदारी बांध के ध्वस्त होने का दावा किया जा रहा है. क्या सच में जमींदारी बांध टूट चुका है. इसकी असलियत भी अब सामने हैं.
बनिया से साधोपुर जाने वाली सड़क ध्वस्त
दरअसल, रंगरा प्रखंड के बनिया से साधोपुर जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी से ध्वस्त हो गयी है. जिससे लोंगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण मो. इश्तेखार ने बताया कि पहले यह पुराना जमींदारी बांध था. उस बांध पर चार माह पूर्व ही सड़क बनायी गयी थी. बाढ़ के पानी के अत्यधिक दबाव से सड़क टूट गयी.
ALSO READ: Video: भागलपुर के फेमस दुर्गा मंदिर को छूकर रौद्र रूप में बह रही गंगा, लोग कह रहे- मां को बचा लिजिए
बिहार के भागलपुर में नवगछिया में रंगरा प्रखंड के बनिया से साधोपुर जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी से ध्वस्त.#BiharFlood2025 pic.twitter.com/Hjw1q3nytu
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 12, 2025
रिंग बांध पर पड़ने लगा दबाव
जल संसाधन विभाग की ओर से टूटी सड़क पर बालू भरकर बोरियों को डाला गया है. सड़क के टूटने से पानी का दबाव रिंग बांध पर पड़ रहा है. साधोपुर, जहांगीरपुर बैंसी गांव के ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत होगी. जहांगीरपुर बैसी में कब्रिस्तान के पास से बाढ़ का पानी जमींदारी बांध में रिसाव हो रहा है.
घरों में घुसा बाढ़ का पानी
रिसाव से बाढ़ का पानी 50 से 60 घरों में प्रवेश कर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि किसी के घर घुटना भर तो किसी के घर में उससे भी अधिक पानी है. घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से पीड़ित परिवार अपने घरों से समान निकाल सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं. रिसाव को रोकने के लिए पीड़ितों ने जल संसाधन विभाग को जानकारी दी. लेकिन अभी तक कोई काम नहीं किया गया है.

