32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: भागलपुर और बांका में संदेहास्पद स्थिति में दो दर्जन लोगों की मौत, जहरीली शराब की आशंका, हंगामा

बिहार के भागलपुर व बांका में संदेहास्पद स्थिति में दो दर्जन लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है. जहरीली शराब से मौत का आरोप लगाकर आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध किये.

भागलपुर व बांका में संदेहास्पद स्थिति में दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी. कुछ परिजनों ने जहरीली शराब पीने से हुई मौत का आरोप लगाया है, वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने ही आरोप लगाया कि एक आदमी खुलकर शराब बेचता है. पुलिस कार्रवाई नहीं करती है.

मौत के कारण की पुष्टि नहीं

मौत का स्पष्ट कारण की प्रशासनिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले में पांच लोगों की मौत रविवार की सुबह एक के बाद एक हो गयी. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन जहरीले पदार्थ पीने से मौत की चर्चा होने लगी. विनोद राय की पत्नी ने पति का मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन बताया है, वहीं अन्य के परिजन कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

मृतकों में ये हैं शामिल

मृतकों में संदीप यादव – पिता स्व सुरेश यादव, विनोद राय  (साहेबगंज में ससुराल है. 15 वर्ष से यहीं रह रहा है), मिथुन कुमार – पिता स्व प्रदीप यादव उर्फ कैली यादव, नीलेश कुमार, पिता रंजीत यादव, घर मोदीनगर कजरैली (नीलेश की मौत  मायागंज अस्पताल में हुई है. नीलेश का ससुराल साहेबगंज है. संजय यादव के यहां गौशाला स्टाफ था.) इसके अलावा एक अन्य की मौत की सूचना है. नाम स्पष्ट नहीं किया गया है. मृतकों के परिजनों को समझा-बुझा कर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया. इस मामले में पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने से कतराते रहे.

Also Read: बिहार में होली के दौरान दर्जन से अधिक लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दावा- जहरीली शराब ने ली जान
एक व्यक्ति के आंख की रोशनी गयी

इधर, अभिषेक कुमार उर्फ छोटू साह, पिता अरुण साह का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी आंख की रोशनी चली गयी है. तीन अन्य का इलाज किसी प्राइवेट चिकित्सक के यहां चल रहा है. इनकी आंख की रोशनी भी चली गयी है. पुलिस के डर से परिजन कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.

चार लोगों को हिरासत में लिया गया

इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया. मुन्ना चौधरी, श्याम चौधरी की बेटी और पत्नी. श्याम चौधरी और बेटा व भोला चौधरी फरार है. दूसरी ओर मारूफचक निवासी सुरेश यादव पेट में दर्द व उल्टी होने के बाद मौत मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह भागलपुर रेलवे स्टेशन में पार्सल में काम करता था.

नवगछिया में भी मौत

इधर नवगछिया में दो लोगों की मौत की सूचना है. दीपक शर्मा, परवत्ता व अनिकेत, नारायणपुर की मौत मायागंज में इलाज के दौरान हो गयी. इसके साथ ही पीरपैंती में भी दो व नारायणपुर में सात लोगों की मौत की चर्चा है.

बांका में भी एक के बाद एक मौत

इधर, बांका में भी एक के बाद एक मौत से जिले में कोहराम मच गया. भागलपुर से सटे अमरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आधा दर्जन लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. रघुनंदन प्रसाद, राजा तिवारी, संजय शर्मा, सुमित, आशीष सिंह, राहुल सिंह, विजय साह (गोड्डा), राजू मंडल की मौत की सूचना है.

शनिवार व रविवार को मौतें

बांका के डुमरामा , कामदेवपुर, ओडैय, बल्लीकित्ता गांव में एक- एक व्यक्ति की मौत, तो क्षेत्र के डुमरिया गांव में दो लोगों की मौत हुई है. अमरपुर के दीपक कुमार व सचिन की मौत हो जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर भेजा गया. सभी लोगों की मौत शनिवार व रविवार को हुई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थलों पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन की ओर से अब तक किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें