भागलपुर आत्मा भागलपुर अंतर्गत प्रशिक्षण भवन में दो दिवसीय किसान व वैज्ञानिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक प्रेमशंकर प्रसाद, उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के पवन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने कहा कि स्वयं किसान प्रथम वैज्ञानिक हैं. किसानों द्वारा अपने खेत में किए जा रहे प्रयोग ही किताब में आते हैं. किसान वैज्ञानिक मिलन कार्यक्रम की जरूरत कृषि और तकनीकी के समावेश के लिए है. उन्होंने किसानों को कार्यक्रम में प्राप्त तकनीकी ज्ञान को खेत में प्रयोग करने की सलाह दी. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात कुमार सिंह ने की. कहा कि किसान वैज्ञानिक मिलन कार्यक्रम हर खरीफ और रबी मौसम में आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम कृषि, उद्यान, पशुपालन आदि क्षेत्र में कार्य कर रहे किसानों को संबंधित विषय की तकनीकी जानकारी दी जाती है. साथ ही जानकारी के अभाव में कार्य करने में कठिनाई है, तो संबंधित विषय विशेषज्ञ के द्वारा समस्याओं का समाधान किया जाता है. उद्यान विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार मधु ने आम की खेती, प्लास्टिक कैरेट, लेनो बैग आदि में मिलने वाली विभागीय मदद (अनुदान) संबंधी जानकारी दी. डॉ पवन कुमार ने आम के पौधे के प्रबंधन एवं कीट संरक्षण संबंधित तकनीकी जानकारी दी. आम के फल की गुणवत्ता बढ़ाने एवं कीट से बचाव के लिये फ्रूट कैंप के उपयोग की सलाह दी तथा मधुआ कीट के प्रबंधन के लिए दवा की उचित मात्रा एवं स्प्रे करने के सही तरीके की जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्रद्धा गर्ग, निक्की श्वेता, कुमार गौतम, परमेश्वर कुमार सिंह, राजीव लोचन तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रीतम कुमार रॉय, जूही कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है