24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल में इशीपुर व बसंतपुर की टीम विजयी

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन कई खेल का आयोजन किया गया.

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन कई खेल का आयोजन किया गया. इसमें फुटबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय इशीपुर विजेता ने साहू उच्च विद्यालय साहू परबत्ता को पराजित कर चैंपियन बनी. वहीं, फुटबॉल अंडर-19 बालक वर्ग मे उच्च विद्यालय बसंतपुर ने माउंट असीसी स्कूल को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि फुटबॉल अंडर-14 बालक वर्ग में पीटी मध्य विद्यालय तिलकामांझी विजेता रही. फुटबॉल अंडर-17 बालिका वर्ग में रामसुंदर प्लस टू विद्यालय रामपुर कहलगांव विजेता बनी. ———————————— खेल अनुशासित रहने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत करता – जिलाधिकारी समापन समारोह के मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि खेल अनुशासित रहने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत करता है. खेल से तनाव भी दूर होते है. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी चयनित हुए हैं. उन प्रतिभागियों से उम्मीद है कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में वे सभी खेलों में मेडल भागलपुर का नाम रोशन करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि सैंडिस स्टेडियम को और बेहतर बनाया जायेगा. ताकि खिलाड़ियों को सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि टीएमबीयू स्टेडियम में एथलेटिक्स खेल के लिए सिंथेटिक कोट बिछाने की कवायद की जा रही है. इस दौरान जिलाधिकारी ने 28 खेल विधाओं के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान की. खेल प्रतियोगिता संपन्न कराने के लिए जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार समेत उनकी पूरी टीम और खेल संघों के प्रतिनिधियों की डीएम ने प्रशंसा किया. इस अवसर पर डीडीसी प्रदीप सिंह, एसडीओ नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह, एडीएम गरिमा लोहिया, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि आदि मौजूद थे. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी द्वारा नशा मुक्ति के लिए तीन दिनों तक खेल प्रतियोगिता के दौरान जागरूकता अभियान चलाया गया. ————- खेले गये खेल का रिजल्ट – हैंडबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में बाल निकेतन स्कूल विजेता बनी. बास्केटबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल भागलपुर विजेता एवं होली फैमिली स्कूल उप विजेता बनी. हैंडबॉल अंडर-14 बालक वर्ग में डीएवी कहलगांव विजेता रही. बास्केटबॉल अंडर-17 बालिका वर्ग में कार्मल स्कूल विजेता बनी. माउंट असीसी स्कूल उपविजेता रही. बास्केटबॉल अंडर-19 बालक वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल विजेता व एवं माउंट असीसी स्कूल उपविजेता रही. ———————– रग्बी अंडर-14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय मनोहरपुर विजेता बनी. अंडर-14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय मनोहरपुर विजेता व रग्बी अंडर-17 बालक वर्ग में मुक्ति मध्य विद्यालय तिलकामांझी ने खिताब पर कब्जा जमाया. रग्बी अंडर-17 बालिका वर्ग में कन्या उच्च मध्य विद्यालय मनोहरपुर विजेता व रग्बी अंडर-19 बालक वर्ग में मारवाड़ी पाठशाला विजेता रही. —————————– बॉलीबॉल अंडर-14 बालक वर्ग में रामकृष्ण विद्या मंदिर मकनपुर विजेता रही. अंडर-17 बालक में साहू परबत्ता विजेता बनी. कबड्डी अंडर-14 बालक में न्यू भारती पब्लिक स्कूल भागलपुर विजेता रही. कबड्डी अंडर-14 बालिका वर्ग में रामकृष्ण विद्या मंदिर की टीम विजेता रही. ——————- खो-खो अंडर-14 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय बरारी भागलपुर विजेता रही. खो-खो अंडर-14 बालिका वर्ग में राजकीय सुंदरवती मध्य विद्यालय कन्या बरारी विजेता रही. खो-खो अंडर-17 बालक वर्ग में राय हरिमोहन ठाकुर उच्च विद्यालय बरारी विजेता रही. खो-खो अंडर-17 बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय निस अंबे मनोहरपुर नाथनगर विजेता बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें