10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एसएम कॉलेज में पीजी नामांकन में मिली अनियमितता, सुधार में जुटी नामांकन कमेटी

एसएम कॉलेज में पीजी सत्र 2025-27 के तहत नामांकन जारी है. नामांकन में अनियमितता का मामला सामने आ रहा है.

एसएम कॉलेज में पीजी सत्र 2025-27 के तहत नामांकन जारी है. नामांकन में अनियमितता का मामला सामने आ रहा है. नामांकन में सुधार के लिए मंगलवार को नौ घंटे तक कमेटी के सदस्य नामांकन से संबंधित एक-एक आवेदन की जांच कर सुधारने में लगे रहे. मामला बाहर नहीं जाये. इसे लेकर शिक्षकों को कड़ी हिदायत दी गयी है. कॉलेज के अंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो दर्जन पीजी नामांकन में अनियमितता सामने आ रही है. इसमें नामांकन से संबंधित दस्तावेजों में कमी मिली है. कुछ नामांकन मानक से हटकर दूसरे विषयों में लिया गया है. इसमें मनोविज्ञान विषय की छात्रा का सामाजिक विज्ञान में लिया गया है. ऐसे कई मामले है. वार्ड पर लिये गये नामांकन में दस्तावेज लगाकर नहीं दिया गया है. मामला प्रकाश में आने के बाद मंगलवार को कॉलेज की प्राचार्या प्रो निशा झा ने दिन में सभी विषयों के हेड को बुलाकर आपात बैठक की. गड़बड़ी को लेकर गहन विचार विभागाध्यक्षों से किया. दोपहर 3.30 बजे नामांकन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें मामला को रखा गया. कमेटी से नामांकन में हुए गड़बड़ी को लेकर अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एक-एक आवेदन में लगे दस्तावेजों की जांच करने के लिए भी कहा गया. उधर, कॉलेज की प्राचार्या प्रो निशा झा ने कहा कि पीजी नामांकन में कुछ गड़बड़ी की बात सामने आ रही थी. नामांकन कमेटी ने उसे सुधार दिया गया है. अब कहीं कोई दिक्कत नहीं है. ——————- नामांकन कुछ देर के लिए रुका – पीजी नामांकन में गड़बड़ी को लेकर जांच की जा रही थी. ऐसे में कुछ देर के लिए नामांकन की प्रक्रिया को रोक दी गयी थी. हालांकि तीन बजे के बाद से पीजी में तीसरे लिस्ट से नामांकन लिया गया. नामांकन नहीं लिये जाने पर कुछ अभिभावक ने शिक्षक से मिल कर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel