सुलतानगंज.
टीकाकरण कार्यक्रम में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यूनिसेफ के सहयोग से प्रखंड के 10 गांवों का चयन किया गया गया है. पीसीआइ के द्वारा उस गांव से संबंधित एएनएम, आशा एवं पैड मोबलाइजर का प्रशिक्षण सुलतानगंज प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन भाई पटेल की अध्यक्षता में हुई. यूनिसेफ के एसएमसी अमित कुमार एवं पीसीआई जिला समन्वयक आनंद कुमार ने बताया गया कि कैसे टीकाकरण कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए. सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो. टीकाकरण कार्यक्रम में टीकाकरण संचार योजना, सामाजिक मानचित्रण बनाना है, संचार सामग्री का उपयोग कर टीकाकरण से वंचित सभी बच्चे तक पहुंच हो. पीसीआई के प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार ने बताया कि माता बैठक, आईपीसी एवं घर-घर भ्रमण कर एएनएम,आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के द्वारा संदेश देना है कि टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों एवं गंभीर बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए किया जाता है.कार्यशाला में सुलतानगंज के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार सिंह, बीसीएम कुमार नलिनाछ व यूनिसेफ के बीएमसी राकेश कुमार, पीसीआई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है