खलीफाबाग चौक पर महिला के गले से मंगलसूत्र और लॉकेट की चोरी
खलीफाबाग चौक पर गोराडीह के बिरनौध गांव के सूचित सिंह की पत्नी ब्यूटी कुमारी के गले से अज्ञात चोरों ने मंगलसूत्र और लॉकेट की चोरी कर ली है. घटना की बाबत ब्यूटी कुमारी के भाई गोराडीह के तरछा गांव निवासी चंदन कुमार ने मामले की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज करायी है. जानकारी मिली है कि ब्यूटी खरीदारी करने एक कपड़े की दुकान में गयी थी, इसी दौरान एक अज्ञात महिला ने ब्यूटी के पर्स से मंगल सूत्र और लॉकेट की चोरी कर ली. बताया गया है कि चोरी गये मंगलसूत्र और लॉकेट का मूल्य एक लाख रुपये से अधिक था. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कोतवाली पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
आनंदगढ़ कॉलोनी में महिला के गले से डेढ़ भर के सोने के चेन की छिनतई
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के आनंदगढ़ कॉलोनी में राजीव कुमार राय की मां के गले से एक अज्ञात युवक ने डेढ़ भर के सोने के चेन की छिनतई कर ली है. राजीव कुमार राय ने मामले की प्राथमिकी तिलकामांझी थाने में दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार राजीव कुमार की मां शाम पांच बजे बिजली के पोल पर लगे लाइट को बंद करने गयी थी. इसी क्रम में पीली शर्ट में आये एक युवक ने उसके गले से सोने के चेन की छिनतई कर ली. राजीव कुमार ने पुलिस को बताया है कि पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड है. घटना को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी की पहचान की जा रही है.
न्यायालय के गेट नंबर तीन के पास से मोटरसाइकिल चोरी
न्यायालय के गेट नंबर तीन के पास से हबीबपुर के मोहीबअलीचक निवासी शाहीन रजा की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी है. वे न्यायालय कार्य से सोमवार को आये थे. मोटरसाइकिल गेट नंबर तीन के पास लगा कर काम करने गये और लौटे तो उनकी मोटरसाइकिल नहीं थी. तिलकामांझी थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है