मक्खातकिया गांव में एक युवक ने घरेलू विवाद में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान विजय साह के पुत्र श्याम कुमार साह के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार श्याम कुमार साह शराब पीने का आदी था. वह नशे में अक्सर घर में हंगामा करता था. शनिवार की सुबह उसने पत्नी लक्ष्मी देवी से शराब पीने के लिए रुपये की मांग की. पत्नी ने डांट-फटकार लगायी और शराब से दूर रहने की सलाह दी. पत्नी की डांट से खफा वह कमरे में गया और गले में फंदा लगा कर पंखे से झूल गया. पत्नी कुछ देर बाद खिड़की से झांक कर देखा तो श्याम को फंदे से झूलता देखा. शोर मचाने पर परिवार व पड़ोसी पहुंचे और उसे नीचे उतार उसे तुरंत अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले गये. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर नवगछिया थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. मृतक अपने पीछे बेटी लाडो कुमारी(8), बेटी माही कुमारी(4) और पुत्र अंकुश कुमार को छोड़ गया है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.
मामा के डांटने पर भांजी ने गले में फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या
मामा के डांटने पर भांजी ने गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका मधेपुरा जिला बिहारीगंज थाना मनजोरा के शंभू मेहता की पुत्री जागृति प्रिया है. जागृति प्रिया की मां की मौत हो गयी है. पिता दूसरे प्रदेश में नौकरी करते हैं. वह ननिहाल नवगछिया थाना नया टोला में रहती थी. मामा ने पढ़ाई को लेकर डांट डपट किया था. गुस्से में जागृति प्रिया ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी जानकारी नवगछिया थाना को दी. नवगछिया थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. नवगछिया थाना में यूडी का केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

