35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पूर्व बिहार के चार जिलों में डूबने से गयी आधा दर्जन लोगों की जान

भागलपुर : कोसी-पूर्व बिहार में अलग-अलग जगहों पर डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. लगातार हो रही मौत के कारण क्षेत्र के लोग व्यवस्था से नाराज हैं. शनिवार को कटिहार में दो और लखीसराय में दो लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई. इसके अलावा सुपौल, सहरसा आदि जिलों में भी डूबने से मौत की सूचना है.

भागलपुर : कोसी-पूर्व बिहार में अलग-अलग जगहों पर डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. लगातार हो रही मौत के कारण क्षेत्र के लोग व्यवस्था से नाराज हैं. शनिवार को कटिहार में दो और लखीसराय में दो लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई. इसके अलावा सुपौल, सहरसा आदि जिलों में भी डूबने से मौत की सूचना है.

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की महम्मदपुर पंचायत के बैडी में 45 साल की महिला की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. बैडी निवासी राजकुमार यादव की पत्नी मंजुला देवी की मौत मवेशी बथान पर जाने के दौरान नाव से पानी में गिर कर डूबने से मौत हो गयी.

कटिहार के समेली प्रखंड की मलहरिया पंचायत के बखरी गांव में शनिवार की दोपहर पशु चारा लाने जा रहे किसान की पानी में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि बखरी गांव के वार्ड नंबर-12 के 60 वर्षीय वृद्ध किसान दिनेश महलदार अपने पशुओं का चारा लाने बहियार जा रहे थे, जहां बीच में कमलाधार पार करने के क्रम गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गयी.

वहीं, कटिहार के ही फलका थाना क्षेत्र की भरसिया पंचायत की बरंडी नदी के किनारे सटे तेल सिंघा धार में नहाने के दौरान डूबने से 15 वर्षीय युवती की मौत शनिवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार बरंडी नदी के किनारे बसा भरसिया मंसूरी टोला के मो उसमान मंसूरी के 15 वर्षीय पुत्री नाजनीन उर्फ नजन खातून घर के पीछे नदी के फैले पानी में नहा रही थी. अचानक उसका पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गयी. परिजन निकालने के लिए जब तक नदी में छलांग लगाये, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के खुटहा पश्चमी में शनिवार को एक ही घर से पांच बालक ठाकुरवाड़ी गंगाघाट किसान भवन के सामने स्नान करने गये हुए थे. इसमें स्नान के दौरान पांचों बालक अचानक नदी में डूबने लगे, तो आसपास के लोगों तत्काल मौके पर पहुंच पांच में से तीन बालकों को किसी तरह बाहर निकला, लेकिन उनमें से दो बालक नदी में समा गये.

नदी में समानेवालों में गौतम सिंह का लगभग नौ वर्षीय पुत्र ज्योति कुमार व सीआरपीएफ जवान विक्रम सिंह उर्फ मिठ्ठु सिंह का आठ वर्षीय पुत्र हर्षवर्धन शामिल है. बाद में एक बालक हर्षवर्द्धन का शव नदी से निकाला गया. इधर, दोनों चचेरे भाई के घर एवं गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिवार के लोग गंगा किनारे कैंप किये हुए हैं.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें