12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news टोटो-सीएनजी की टक्कर में आधा दर्जन जख्मी, चार रेफर

सीएनजी और टोटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें दोनों वाहन पर सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गये हैं.

सन्हौला-हनबारा मुख्य मार्ग स्थित महियामा बिश्वासपुर गांव के बीच होटल के पास रविवार को सीएनजी और टोटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें दोनों वाहन पर सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गये हैं. जख्मी को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. चार यात्री गुलबसा, गुलफाम, सहीदा खातून, असिफ खान और बिहारी पासवान को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. जख्मी में अधिक लाल साह (48) पिता स्वचूल्हा साह, बीबी गुलबसा (21) पति मो फेयाज, मो गुल्फाम (12) पिता मो मुश्लिम, बीबी साहिदा खातून (30) पति मो मुश्लिम सभी पलवा गांव. आसिफ खान (02), मो तोसीम (11) दोनों पिता मो मोईन, बीबी साहिस्ता (20) पति मोसीम सभी माधोपुर गांव, मो सकिल (70) पिता मो अब्दुल झारखंड के रामकोल निवासी, बिहारी पासवान (40) पिता महाबीर पासवान को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टोटो सन्हौला से हनबारा जा रहा था. सीएनजी यात्री भर कर हनबारा से सन्हौला जा रहा था. महियामा और विश्वासपुर गांव के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई, और दोनों गाड़ी पास के खेत में जा गिरी, यात्रियों की मदद से सभी को सन्हौला अस्पताल मे भर्ती कराया. मौके पर सन्हौला पुलिस दल बल के साथ पहुंची और दोनों गाड़ी को जब्त कर थाना लायी और मामले की जांच कर रही है.

मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, आरोपित फरार

गोराडीह लोदीपुर थाना क्षेत्र श्रीरामपुरडीह गांव में मजदूर भैरों मंडल की धारदार हथियार व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या मामले में अब तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार बताये जा रहे हैं. घटना के बाद गांव में तनाव और भय का माहौल है. लोग इस मुद्दे पर खुल कर बोलने से बच रहे हैं, हालांकि दबी जुबान चर्चा है कि यह विवाद पुरानी रंजिश का नतीजा है. गांव के लोगों का कहना है कि करीब 40 साल पुराने मामले को लेकर कभी के विवाद खत्म हो चुका था और भैरों मंडल के पिता की चार साल पहले मौत हो चुकी थी. बावजूद इसके दोनों पक्षों में हाल के दिनों में फिर से विवाद शुरू हो गया था. कई बार दोनों ओर से मारपीट की घटनाएं हुईं और थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. शनिवार अल सुबह करीब चार बजे भैरों मंडल मजदूरी करने भागलपुर जा रहा था, तभी गांव के बाहर पहले से घात लगाये आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल भैरों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel