20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू विधायक के घर में 500 रुपये महीने के भाड़े पर चलता है सरकारी अस्पताल, बीमार पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र को अपग्रेड होने का इंतजार

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परवत्ता गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र, गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के घर में चल रहा है. उपकेंद्र जाने के दो रास्ते हैं. एक रास्ता विधायक जी के आवासीय परिसर होते हुए जाता है. विधायक गोपाल मंडल ने पांच सौ रुपये प्रतिमाह भाड़ा पर स्वास्थ्य विभाग को अपना भवन उपलब्ध कराया है अस्पताल चलाने के लिए. अधिकारियों के अनुसार विधायक ने अब तक भाड़ा नहीं लिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार उक्त उपकेंद्र एल वन श्रेणी का है, जो आबादी के हिसाब से कमतर है. वो उपकेंद्र को अपग्रेड करने की जरूरत बताते हैं, पर कुछ नहीं हो रहा. गुरुवार को कमरों में ताला लगा था.

ऋषभ कृष्णा मिश्रा,नवगछिया: इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परवत्ता गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र, गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के घर में चल रहा है. उपकेंद्र जाने के दो रास्ते हैं. एक रास्ता विधायक जी के आवासीय परिसर होते हुए जाता है. विधायक गोपाल मंडल ने पांच सौ रुपये प्रतिमाह भाड़ा पर स्वास्थ्य विभाग को अपना भवन उपलब्ध कराया है अस्पताल चलाने के लिए. अधिकारियों के अनुसार विधायक ने अब तक भाड़ा नहीं लिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार उक्त उपकेंद्र एल वन श्रेणी का है, जो आबादी के हिसाब से कमतर है. वो उपकेंद्र को अपग्रेड करने की जरूरत बताते हैं, पर कुछ नहीं हो रहा. गुरुवार को कमरों में ताला लगा था.

उपकेंद्र का हाल

गुरुवार को उपकेंद्र के पास मिले चितरंजन कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों से सुबह में दो घंटे के लिए स्वास्थ्यकर्मी आते हैं. कोरोनकाल से पहले कभी कभार ही स्वास्थ्यकर्मी आते थे. चितरंजन ने बताया कि इन दिनों कुछ रोगियों को सुबह में दवा दी जा रही है. हालांकि दोपहर 12 बजे उपकेंद्र पर कोई नहीं था और कमरों में ताला लटका हुआ था. केंद्र पर न तो किसी प्रकार सूचना बोर्ड था और न ही एएनएम का मोबाइल नंबर ही अंकित था.

बोले मुखिया प्रतिनिधि

परबत्ता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह छोटी प्रवक्ता निवासी मनोज कुमार उर्फ महेश फौजी ने कहा कि गांव से इस्माइलपुर और नवगछिया काफी दूर है, इसलिए अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होनी चाहिए.

Also Read: BPSC 64 Final Result: बीपीएससी 64वीं संयुक्त परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म, जानें कब जारी होगा फाइनल परिणाम
कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी

इस्माइलपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश रंजन ने कहा कि आबादी के हिसाब से परवत्ता पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र को अपग्रेड करने की आवश्यकता है, लेकिन यह स्वास्थ्य केंद्र भाड़े के मकान में चल रहा है जमीन की उपलब्धता के लिए वह पहल कर रहे हैं.

विधायक जी सीना तानते हैं, पर अपने गांव की व्यवस्था नहीं बदलते

ऐतिहासिक शहर भागलपुर की स्वास्थ्य सुविधाएं कभी शानदार हुआ करती थीं. समर्पण ऐसा था कि कई जगह लोगों ने अपनी जमीन दी, भवन भी बनवाये थे, ख्यातिप्राप्त डॉक्टर भी गांवों में सेवा देते थे. अब हालत बदल गये हैं. सबकुछ कागजों पर बेहतर है. विधायक जी सीना तानते हैं, पर अपने गांव की व्यवस्था नहीं बदलते. जनता तबाह है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें