Four Lane Bridge in Bihar: भागलपुर में हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बौंसी और श्याम बाजार के बीच सुखनिया नदी पर नए फोरलेन पुल का निर्माण किया जाएगा. इसके लेकर एनएच विभाग की तरफ से कार्य एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. इस पुल का निर्माण छठ पूजा के बाद शुरू हो जाएगा.
कम होगा यातायात का दबाव
इस परियोजना से न सिर्फ कनेक्टिविटी मजबूत होगी बल्कि, यातायात का दबाव भी कम होगा. इस पुल के निर्माण का जिम्मा रांची की राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है. इसके लिए कुल 42 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया था. कम बिड रेट की वजह से यह काम 28.13 करोड़ रुपये में एजेंसी को दिया गया है. एजेंसी को नएच विभाग के अधिकारियों की देखरेख में दो साल के अंदर पूरा करना होगा.
20 मीटर चौड़ा होगा पुल
बता दें कि पुल 370 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा होगा. इसमें कुल छह पिलर होंगे, जिनकी दूरी 30-30 मीटर पर होगी. वहीं, नदी के बीच पुल का हिस्सा 150 मीटर का होगा, अप्रोच रोड की लंबाई भागलपुर की तरफ 147 मीटर और भेलजोर की तरफ 223 मीटर होगी.
फ्लाइओवर निर्माण में तेजी
दूसरी तरफ, रेलवे से अनुमति मिलने के बाद मंगलवार से भोलानाथ अंडरपास और बौंसी रेल पुल के बीच भोलानाथ फ्लाइओवर का काम शुरू करा दिया गया है. एजेंसी की तरफ से आधुनिक मशीनों की मदद से पिलरों की खुदाई कर नींव तैयार की जाएगी. यह काम पिलर संख्या 7 से 15 के बीच होगा, जहां सात पिलरों का निर्माण होना है.
जून तक पूरा होगा काम
मिली जानकारी के अनुसार भोलानाथ फ्लाइओवर का काम मिलने वाले अतिरिक्त समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. इस काम को अगले साल जून तक पूरा कर लिया जाएगा. इन दोनों रेलवे पुलों के बीच पिलरों का काम रेलवे अभियंताओं की देखरेख में होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पिलरों के पाइलिंग का काम शुरू
मिरजानहाट शीतला स्थान से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच बन रहे भोलानाथ फ्लाइओवर के निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी. बौंसी और भोलानाथ रेलवे पुल के बीच पिलरों के पाइलिंग का काम शुरू हो चुका है. रेलवे अपनी देखरेख में बौंसी और भोलानाथ रेलवे पुल के बीच फ्लाइओवर के पिलरों का काम कराएगा.
इसे भी पढ़ें: अब बिहार होते हुए अयोध्या धाम तक दौड़ेगी वंदे भारत, जानिए रेलवे का पूरा प्लान

