वरीय संवाददाता, भागलपुर
स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद तिलकामांझी के प्रस्तावित आदमकद प्रतिमा अनावरण के मौके पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जायेगा. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि स्मारिका प्रकाशन के लिए कुलपति प्रो जवाहर लाल ने एक एडिटोरियल बोर्ड का गठन करने के आदेश दिया है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने एडिटोरियल बोर्ड की अधिसूचना जारी की है. बोर्ड में कुलपति मुख्य संरक्षक व रजिस्ट्रार संरक्षक हैं. जबकि बिहार सरकार के जनसंपर्क विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर शिव शंकर सिंह पारिजात को प्रधान संपादक, राजेंद्र सिंह को मैनेजिंग एडिटर, टीएनबी कॉलेज के इतिहास विभाग के हेड डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी एवं टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर संपादक बनाये गये हैं. जबकि गौतम सरकार व समाजसेवी सज्जन किशोरपुरिया एडिटोरियल बोर्ड के सदस्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है