मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) ने इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल असानंदपुर में नयी प्रबंधन समिति गठित की गयी है. इसे लेकर एमईसी के अधिकारियों ने अधिसूचना जारी की है. इस बाबत एमईसी ने जिला शिक्षा विभाग को नयी प्रबंधन समिति के सदस्यों का नाम भेज दिया है. कमेटी में डॉ मो रिजवान उल्लाह अध्यक्ष व मो कयामउद्दीन सचिव बने है. जबकि मो ओजेर, मो हुसैन अहमद, मो मुजफ्फर खान, मो शमशाद व मो रासिद अख्तर सदस्य हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

