28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU : परीक्षा विभाग के एक कमरे में लगी आग

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग के एक कमरा में मंगलवार को करीब तीन बजे आग लग गयी, जिससे कमरे में रखे कागजात जलकर राख हो गये.

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग के एक कमरा में मंगलवार को करीब तीन बजे आग लग गयी, जिससे कमरे में रखे कागजात जलकर राख हो गये. आग लगने की सूचना मिलने पर अफरातफरी का माहौल गया. आगे बुझाने के लिए कोई बाल्टी में पानी भर कर छिड़काव करने लगा, तो कोई अग्निशमन संयंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा. इसके बाद आग पर कंट्रोल किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि परीक्षा विभाग के ऊपरी मंजिला पर अर्धनिर्मित शौचालय में कचरा व बेकार कागज रखा था, उसी में आग लगी थी. इससे किसी प्रकार का नुकसान या क्षति नहीं हुई है, लेकिन आग कैसे लगी, समझ से परे है. उन्होंने कहा कि हंगामा के शांत होने के बाद वे छात्रों की समस्या को अपने कार्यालय में सुन रहे थे. इसी बीच आग लगने की सूचना मिली. जबकि अर्धनिर्मित शौचालय में बिजली का वायरिंग तक नहीं है. उन्होंने आशंका जताया है कि कोई बाहरी तत्व आग लगा सकता है. इस बारे में प्रॉक्टर को जानकारी दे दी गयी है. उधर, आग लगने के बाद विवि में अधिकारियों व कर्मचारियों की बीच तरह-तरह की चर्चा होती रही. चर्चा था कि अर्धनिर्मित शौचालय के निकट लोग सिगरेट भी पीते हैं. ऐसे में सिगरेट पीने के बाद उसे कचरे में फेंक दिया हो. इससे आग लगी हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें