बिहपुर मिल्की गांव स्थित एक धार्मिक स्थल की चहारदीवारी तोड़ने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. सात नामजद व सौ से अधिक अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यपालक दंडाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजद आरोपितों के अलावा काफी संख्या में अज्ञात लोगों को मामले में शामिल किया गया है, ताकि जांच में दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. विधि-व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. प्रशासन ने धार्मिक स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. गुरुवार को दंडाधिकारी मनोहर कुमार, प्रशांत कुमार, संजय कुमार सिन्हा एवं अधिकारी एसआई अजीत कुमार सिंह के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से शांति बनाये रखने की अपील की. प्रशासन का कहना है कि किसी अफवाह या असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्ष के आधार पर की जायेगी.
आली भंगा बांध में बनेगा बाबा साहेब आंबेडकर खेल मैदान
सुलतानगंज आली भंगा बांध में प्रस्तावित खेल मैदान निर्माण को लेकर गुरुवार को अंचल अमीन से भूमि की नापी करायी गयी. जिप सदस्य अरुण कुमार दास ने बताया कि खेल मैदान के लिए जमीन की नापी कराने को लेकर पूर्व में सीओ को आवेदन दिया गया था, जिसके आलोक में सरकारी अमीन ने स्थल की मापी कर उसे अलग कर चिन्हित कर दिया गया है. खेल मैदान के लिए कुल चार एकड़ भूमि उपलब्ध करायी गयी है. जिला परिषद एवं पंचायत के मुखिया ने एनओसी पहले ही प्रदान की है. नापी पूरी होने के बाद अब खेल मैदान निर्माण को लेकर चाहरदीवारी का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा. प्रस्तावित खेल मैदान का नाम बाबा साहेब आंबेडकर खेल मैदान, मिरहट्टी रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

