सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. बिजली चोरी में संलिप्त तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया गया कि बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा और दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता (ग्रामीण) मंजय कुमार के आवेदन पर सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
इलाज के दौरान युवक की मौत, यूडी केस दर्ज
सुलतानगंज पैन वार्ड 11 की एक महिला ने अपने भाई प्रियांशु कुमार की इलाज के दौरान हुई मौत को लेकर थाना में यूडी केस दर्ज कराया है. महिला ने आवेदन में स्पष्ट किया है कि इलाज के दौरान हुई मौत में किसी का कोई दोष नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की.युवक को जुगाड़ गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर, पैर टूटा
सुलतानगंज कटहरा पंचायत अंतर्गत कुमारपुर में मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. बरात में शामिल होने घर से निकले युवक को तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी ने टक्कर मारी. युवक बाइक समेत सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा. कुमारपुर के युवक शिवम कुमार अपने परिचित की शादी समारोह में शामिल होने खानपुर पंचायत के दौलतपुर जा रहा था. जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचा, उसी समय तेज रफ्तार में आ रही जुगाड़ गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवम का पैर टूट गया. स्थानीय लोगों व परिजनों ने उठा कर तुरंत रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया. हालांकि परिजन बेहतर इलाज की सोच से उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने के लिए निजी वाहन से भागलपुर ले गये. घटना से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा. ग्रामीणों ने रात में बिना लाइट और तेज रफ्तार चलने वाली जुगाड़ गाड़ियों पर रोक लगाने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

