वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू परीक्षा विभाग के सात कर्मचारियों के तबादला के बाद 10 नये कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसे लेकर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है. कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से परीक्षा विभाग में योगदान दें. ताकि छात्र-छात्राओं का कार्य सुचारु रूप से निष्पादित किया जा सके. प्रतिनियुक्त स्थान से ही उन कर्मियों को भुगतान किया जायेगा. योगदान देने के बाद इसकी जानकारी लिखित रूप में रजिस्ट्रार कार्यालय को उपलब्ध करायें.नाम कहां थे कहां गये
एसओ किरण कुमारी आरटीआइ शाखा अतिरिक्त डिग्री शाखा में कार्य का निष्पादनचंदन कुमार द्वितीय लेखा शाख परीक्षा विभागप्रवण कुमार भट्टाचार्य वित्तीय सलाहकार परीक्षा विभाग
विनोद कुमार यादव पीजी मनोविज्ञान विभाग परीक्षा विभागरोहित कुमार केंद्रीय कार्यालय परीक्षा विभागकृष्ण कुमार पीजी जंतु विभाग परीक्षा विभागप्रमोद रजक लाइब्रेरी साइंस सेंट्रल लाइब्रेरी परीक्षा विभाग
सुनील कुमार संविदा कर्मी जेपी कॉलेज नारायण परीक्षा विभागराजीव कुमार दास संविदा कर्मी एसएसवी कॉलेज कहलगांव परीक्षा विभागनवीन कुमार झा विश्वविद्यालय प्रेस परीक्षा विभागविश्वजीत कुमार वित्त पदाधिकारी कार्यालय अतिरिक्त वित्तीय परामर्शी कार्यालय का कार्य निष्पादित करेंगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है