22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बच्चों के बीच हिंदी राष्ट्रीय एकता पर निबंध व परिचर्चा

राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर बच्चों में हिंदी राष्ट्रीय एकता और वैश्विक पहचान की ताकत विषयक निबंध प्रतियोगिता व परिचर्चा हुई.

राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर बच्चों में हिंदी राष्ट्रीय एकता और वैश्विक पहचान की ताकत विषयक निबंध प्रतियोगिता व परिचर्चा हुई. राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर बच्चों के बीच हिंदी राष्ट्रीय एकता और वैश्विक पहचान की ताकत है विषयक निबंध प्रतियोगिता एवं परिचर्चा नोडल शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में की गयी. वर्ग तृतीय से पंचम के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिंदी के प्रति निष्ठा दिखाई व प्रतियोगिता में भाग लिया. नोडल शिक्षक ने हिंदी भाषा पर विस्तार से प्रकाश डाला और हिंदी की महत्ता बच्चों को बताया. हिंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साइमा प्रवीण, द्वितीय स्थान साबरा बानो, तृतीय स्थान शुफेदा व सांत्वना स्थान जाकिर को प्राप्त हुआ. चयनित सभी बच्चों को नोडल शिक्षक ने प्रधान शिक्षक के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया. नोडल शिक्षक ने हिंदी की महत्ता पर बच्चों के बीच हिंदी कविता पाठ किया.

हिंदी दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में हिंदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्राओं के बीच निबंध, भाषण, सुलेख, श्रुतिलेख, चित्रांकन और परिचर्चा जैसी प्रतियोगिताएं करायी गयी. प्रतियोगिता में आराध्या कुमारी, वर्षा कुमारी, संगीता कुमारी, सौम्या कुमारी, शबनम कुमारी तथा कोमल कुमारी ने विभिन्न श्रेणियों में प्रथम स्थान हासिल किया. विद्यालय के संचालक आशुतोष चंद्र मिश्र ने कहा कि हिंदी भाषा हमें अनेकता में एकता का संदेश देती है. हिंदी के शब्द तत्सम, तद्भव, देशज और विदेशज रूपों में पाये जाते हैं. हिंदी का निर्माण विभिन्न भाषाओं से मिल कर हुआ है. हिंदी वास्तव में भारत की शान है. मौके पर वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका शारिका निगार, फूल कुमारी, कर्मी राजकिशोर, वृंदा, रिंकू, सुशीला तथा बाबूलाल सहित सभी छात्राएं मौजूद थी.

हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजित

अखिल भारतीय साहित्य संस्कृति संस्थान बाराहाट के तत्वावधान में निजी कोचिंग सेंटर प्यालापुर में हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन हुआ. कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की बीके लीला दीदी, संस्था के अध्यक्ष साहित्यकार हरे राम निराला, सचिव मुकेश कुमार आजाद, उप सचिव चंदन राज, कार्यकारिणी सदस्य शिवम गोस्वामी, शिक्षक अमर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. 80 छात्र-छात्राओं ने बाल कवि के रूप में हिंदी दिवस पर कविता ,कहानी के अलावा हिंदी के उत्थान पर एक से बढ़कर एक स्लोगन की प्रस्तुति की. अच्छी प्रस्तुति करने पर संस्था के पदाधिकारी और मुख्य अतिथि ने मुस्कान, रूपम, वर्षा, प्रिया कुमारी, आशीष, अमन, अभिजीत के अलावा कई बच्चों को मेडल और पेन देकर सम्मानित किया गया. संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि अज्ञानता के भोर तिमिर में बिजली सा अंजोर है हिंदी. प्राणहीन बस लाश वहां है, जहां भाषा कमजोर है हिंदी. मुख्य अतिथि बीके लीला दीदी ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हिंदी में अपनी बातें रखी. सचिव मुकेश आजाद ने कहा हिंदी है हमारी भाषा. पढ़ेंगे, लिखेंगे सबको बताएंगे हिंदी को आगे बढ़ायेंगे. हिंदी को हल्का समझता, हिंदी शुद्ध शुद्ध लिख नहीं पाता, ना बोल पाता. चंदन राज ने धन्यवाद ज्ञापन कर अतिथियों को कलम देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel