विसर्जन रूट पर गुरुवार को बिजली बंद रहेगी. स्टेशन चौक से लेकर खलीफाबाग, कोतवाली, गोशाला रोड, नयाबाजार, बूढ़ानाथ, आदमपुर खंजरपुर व मुसहरी घाट और आसपास इलाके के लोगों को लंबी कटौती का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, सुरक्षा के दृटिकोण से आपूर्ति नहीं होगी. सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने दावा किया है कि प्रतिमा जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, वैसे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर आपूर्ति बहाल करा दी जायेगी. लेकिन, विजर्सन रूट पर बिजली पूरी तरह से बंद रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बिजली जब भी मिले, तुरंत पानी भर लेना चाहिए. इससे असुविधा नहीं होगी. इधर, बुधवार को शहर के विभिन्न इलाके की बिजली बंद रही. क्योंकि, प्रतिमाएं निकाली जा रही थी. सबसे लंबी कटौती तिलकामांझी इलाके में हुई. यहां प्रतिमा निकाले जाने की वजह से दो फीडरों को बंद करना पड़ा. छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कवायद तेज छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने कवायद तेज कर दी है. खंजरपुर एसएम कालेज रोड सीढ़ी घाट, बरारी जहाज घाट, खिरनीघाट, मायागंज मुसहरी घाट, नयाबाजार घाट और आदमपुर जहाज घाट सहित सभी गंगा घाटों में तैयारी की जा रही है. खराब हाइमास्ट लाइट के कनेक्शन को दुरुस्त कर चालू कराया जायेगा और आपूर्ति लाइन की भी मरम्मत की जा रही है. अर्घ्य के समय कनीय अभियंता और सहायक अभियंता के साथ लाइनमैन तैनात रहेंगे. घाटों के पास ट्रांसफार्मर की निगरानी होगी और खराब होने पर तुरंत मरम्मत कर बिजली आपूर्ति सुचारू की जायेगी. कुछ ट्रांसफार्मर रिजर्व में रखे गये हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत घाट पर भेजे जा सके. बिजली की तारों से सटने वाले पेड़ की टहनियों की छंटाई करायी गयी है, ताकि हवा चलने पर आपूर्ति बाधित न हो सके. क्विक रिस्पांस टीम और कंट्रोल रूम शहरी क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति में किसी समस्या का त्वरित समाधान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

