जिला अतिथि गृह में व्यय प्रेक्षकों ने बैठक में दिये निर्देश
चुनाव को लेकर जिला अतिथि गृह के सभागार में मंगलवार को बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर और नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक अजय डोके और सुलतानगंज व कहलगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक अभिनव डूडी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग की बैठक में प्रेक्षकों ने कई निर्देश दिये. नगर आयुक्त शुभम कुमार, राज्य कर आयुक्त संजीत कुमार, संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) मो अयूब की उपस्थिति में सहायक व्यय प्रेक्षक, वीएसटी, वीवीटी को अच्छे तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया. फ्लाइंग स्क्वायड टीम व स्टेटिक सर्विलांस टीम के साथ बैठक करते हुए उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आप में कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्ति निहित है. अपनी शक्ति का प्रयोग करें. जांच के दौरान कैमरामैन को जरूर साथ रखें, ताकि साक्ष्य सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान किसी को परेशान नहीं करना है. यदि उनके पास रकम का साक्ष्य है, तो उनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उनके मार्गदर्शन प्राप्त होने पर उन्हें जाने देना है. यदि आपको किसी बात पर संशय हो, तो अपने वरीय पदाधिकारी से तुरंत संपर्क करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मोबाइल नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. प्रेक्षक अभिनव डूडी ने कहा कि हम लोकतंत्र का महापर्व मना रहे हैं. चेकिंग के दौरान भाषा और कार्यशैली में शालीनता रहनी चाहिए. नगर आयुक्त ने कहा कि सभी को अपने कर्तव्य निष्पादन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

