17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सीएम के आगमन को लेकर डीएम ने किया स्थल निरीक्षण

सीएम के सन्हौला आगमन के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम, डीडीसी, एसएसपी मैदान का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सन्हौला आगमन के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप सिंह, एसएसपी ह्रदयकांत कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी ने गुरुवार को सन्हौला प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर कार्यक्रम स्थल महादेव स्थान, चंडिका स्थान, सनोखर हाई स्कूल मैदान का निरीक्षण किया. संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. पदाधिकारियों ने बताया कि चंडिका स्थान के सामने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करना है. महादेव स्थान पर मंच से जनता व कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरने को लेकर हेलीपेड के लिए स्थल का चयन और हेलीपेड का निर्माण महादेव स्थान के सटे मेगा फूड पार्क को लेकर अधिग्रहित जमीन चिह्नित किया गया है. देर रात्रि तक सन्हौला प्रखंड मुख्यालय में डीएम एवं अन्य पदाधिकारियों ने पटना के पदाधिकारियों से वीसी कर सूचना का आदान-प्रदान किया. मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि अभी निश्चित नहीं हुई है. संभव है चार-पांच दिन में कुछ खबर मिले. इस दौरान जदयू प्रदेश महासचिव ई शुभानंद मुकेश, पंचायत के मुखिया मोनू सिंह, कहलगांव एसडीओ अशोक कुमार मंडल, बीडीओ शेखर सुमन, सीओ रजनीश चंद्र राय सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

जनसुराज की बदलाव यात्रा में उमड़ी भीड़

पीरपैंती विस क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद साह के नेतृत्व में आज निकली गयी. यात्रा ओलापुर गांव के बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में मां का आशीर्वाद लेकर शुरू की गयी. मां दुर्गा का आशीर्वाद पार्टी के दोनों संभावित प्रत्याशी घनश्याम दास और धीरज चौधरी कार्यकर्ता के साथ लिया. यात्रा में लगभग सौ बाइक व 20 गाड़ियां थी. यह यात्रा आज पीरपैंती के ओलापुर, मानिकपुर, रिफातपुर, राजगांव, प्यालापुर पंचायत के साथ महेशराम नगर पंचायत होकर गुजरी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पार्टी का चुनाव चिह्न घर-घर पहुंचाना था. संचालन सुशील सिंह व भूपेंद्र मंडल ने किया. मौके पर यासिर खान, सुशील ठाकुर, मो मतीन, इंद्रदेव मंडल, सोनी कुमारी, सुमित सिंह, शत्रुघ्न सिंह सिरमौर, उपेंद्र मंडल, सूचित मंडल, साहबान अंसारी, बिनोद यादव, मनोज सिंह, रजनीश तिवारी, चंदन मंडल, टुनटुन कापड़ी, राकेश सिंह, शहादत मियां, सूरज सिंह, सुमन सिंह, गोपाल सिंह, मुकेश सिंह, बिपिन, सुनील, शिव जी, कैलाश मंडल, शंभू, सुभाष दास के साथ गुंजन मौजूद थे. प्यालापुर चौक पर सभा के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel