वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिला स्कूल में आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रमंडलीय इलेवन व शिक्षा विभाग इलेवन के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. प्रमंडलीय आयुक्त इलेवन 39 रनों से मैच जीत लिया. इससे पहले शिक्षा विभाग इलेवन के कप्तान शेखर आनंद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. प्रमंडलीय आयुक्त इलेवन ने 16 ओवर में 245 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में शिक्षा विभाग इलेवन ने निर्धारित ओवर में 206 रन ही बना सकी. शिक्षा विभाग टीम के कप्तान शेखर आनंद को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच घाेषित किया गया. दूसरा सेमीफाइनल एक जून को खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है