कहलगांव रसलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला भोलसर निवासी रोहित महलदार की पत्नी 25 वर्षीय शांति देवी ने पति से हुए विवाद में घर की छत में लगे हुक से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार की सुबह लगभग 8:30 बजे की बतायी जा रही है. घटना के समय मृतका की सास मजदूरी करने गयी थी, जबकि मृतका के पति मछली मारने गया था. सूचना मिलते ही परिवार के लोग घर पहुंचे और शव को नीचे उतारे. मृतका की सास ने बताया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर दो दिन से झगड़ा चल रहा था. जिसका सुलह करने के लिए समधी और समधिन दोनों आये थे.
सोमवार की संध्या समधी अपनी पुत्री को समझा कर दोनों अपने घर कुर्सेला लौट गये थे. मृतका शांति की सास ने बताया कि जैसे ही हमलोग सुबह अपने-अपने काम पर गये, इधर शांति ने फांसी लगा ली. मृतका को दो बेटी है. बड़ी पुत्री तीन साल की एवं छोटी तीन माह की है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की. वहीं, रसलपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टि आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम में भेज कर जांच की जा रही है.
नाबालिग अपहृता बरामद, आरोपित गिरफ्तार
नवगछिया खरीक थाना की पुलिस ने नाबालिग अपहृता को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अंभो निवासी विकास कुमार है. बताया गया कि अपहृता की मां ने खरीक थाना में आवेदन दिया था कि इनकी बड़ी पुत्री रात्रि में बिना किसी को बताए कहीं चली गयी है. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि विकास कुमार ने नाबालिग पुत्री को शादी की नियत से बहला फुसलाकर भगा ले गया है. इस संबंध में परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान अपहृता को बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

