10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. ट्रेनों की धुलाई के बाद के गंदे पानी को किया जायेगा रिसाइकिल, 25 लाख एमएलडी का बन रहा प्लांट

रेलवे स्टेशन पर गंदा पानी को किया जायेगा रिसाइकिल.

ललित किशोर मिश्र, भागलपुरकहा जाता है कि जल ही जीवन है. इसकी बर्बादी रोकने के लिए सरकार व सामाजिक संगठन की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं. मालदा रेल डिवीजन ने भी इस दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है. भागलपुर स्टेशन पर पानी की बर्बादी रोकने के लिए रिसाइकिल प्लांट लगाया जा रहा है. इससे स्टेशन परिसर के वेस्ट पानी को फिर से साफ पानी कर उसे उपयोग के लायक बनाया जायेगा. रेलवे स्टेशन के कोचिंग यार्ड के पास 25 लाख एमएलडी का रिसाइकिलिंग प्लांट बन रहा है. जो एक माह में बन कर तैयार हो जायेगा. लगभग सवा करोड़ से अधिक की लागत से यह प्लांट का निर्माण हो रहा है. अभी ट्रेनों की सफाई के बाद खराब पानी भोलानाथ पुल के नीचे बने नाला में गिरता है.

-गंदा पानी को रिसाइकिलिंग कर उससे फिर ट्रेनों की धुलाई की जायेगी

हर दिन ट्रेनों की धुलाई से निकले पानी एक लाख लीटर से अधिक पानी वेस्ट होकर भोलानाथ पुल के नीचे बने नाला में गिरता है. इस प्लांट के शुरू हो जाने के बाद से रोजाना एक लाख लीटर पानी की बर्बादी रुकेगी.

– हर दिन विक्रमशिला सहित छह एक्सप्रेस ट्रेनों की होती है धुलाई

भागलपुर रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट में विक्रमशिला सहित छह एक्सप्रेस ट्रेनों की धुलाई होती है. हर ट्रेन में औसतन बीस बोगी रहती है. एक ट्रेन की धुलाई में 15 हजार लीटर से अधिक का पानी लगता है. जो पानी ड्रेनेज सिस्टम के सहारे बाहर के नालों में गिरता है. अब इन पानी की बचत होगी और पानी की बर्बादी नहीं होगी. रिसाइकिलिंग प्लांट में गंदे पानी को साफ कर उसे एक जगह एकत्र किया जायेगा और फिर उस साफ पानी से ट्रेनों की धुलाई का काम होगा.

– कोट

-रेलवे स्टेशन के कोचिंग यार्ड के पास रिसाइकिलिंग प्लांट एक माह में बनकर तैयार हो जायेगा. निर्माणण कार्य जारी है. लगभग सवा करोड़ से अधिक की लागत से यह प्लांट का निर्माण हो रहा है.

ओपी भगत, आइओडब्लू, भागलपुर,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel