संवाददाता, भागलपुर
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर किलकारी बिहार बाल भवन, भागलपुर के कंपनी बाग परिसर में मंगलवार को डिजिटल फोटोग्राफी प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ. बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा का यह अनूठा संगम दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को फोटोग्राफी डे के महत्व और इसके जरिए रचनात्मक अभिव्यक्ति व सामाजिक संदेश प्रसार की जानकारी से हुई.इसके बाद अनुराग कुमार और आदर्श कुमार द्वारा प्रस्तुत स्ट्रीट फोटोग्राफी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. उनकी तस्वीरों में शहर की धड़कन, आम जनजीवन और सामाजिक रंगों का शानदार चित्रण दिखाई दिया. इसके बाद डिजिटल माध्यम से खींची गयी तस्वीरें प्रदर्शित की गयीं. इस दौरान अनुराग कुमार और आदर्श कुमार ने अपने अनुभव साझा किये, जिससे बच्चों को नयी दृष्टि और सीख मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

