पूर्व रेलवे हावड़ा के उप महाप्रबंधक (एजीएम) एसपी सिंह सोमवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने टिकट काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीन, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय और अन्य यात्री सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की. प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में बिखरे बिजली तारों को देखकर उन्होंने उन्हें व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. साथ ही जहां भी कमियां पायी गयी, उन्हें जल्द दूर करने का आदेश दिया. एजीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों के विकास, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और यात्रियों को मिलने वाली सेवाओं का मूल्यांकन किया. निरीक्षण में अधिकारियों ने पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया विस्तार की जानकारी दी. एजीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और कार्य समय पर पूरे किये जाएं. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप देना और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद, वरिष्ठ डीईएन, डीएसटी, एईएन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इधर कहलगांव में पूर्व रेलवे हावड़ा के उप महाप्रबंधक ने सोमवार को कहलगांव रेलवे स्टेशन का निरीक्षण अधिकारियों की टीम के साथ किया. स्टेशन प्रबंधक अनुज कुमार अचल ने बताया कि उन्होंने स्टेशन परिसर में पौधरोपण किया. वह स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रगति कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्म के विकास कार्य, स्वच्छता व्यवस्था और अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं का मूल्यांकन के बाद अधिकारियों से विचार विमर्श कर उन्हें निर्देशित किया. एजीएम का दल शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. दौरे का उद्देश्य क्षेत्रीय रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाना और अमृत स्टेशन योजना को गति देना है. कहलगांव, शिवनारायणपुर, घोघा में ट्रेनों का ठहराव कहलगांव में 15619-15620 कामाख्या गया एक्सप्रेस और 13429-13430 आनंद विहार मालदा टर्मिनल एक्सप्रेस का शीघ्र ही तिथि सुनिश्चित कर ठहराव किया जायेगा. 15733/34 और 15743/44 बेलूर घाट भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव घोघा एवं शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

