26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: समाहरणालय के 12 कर्मियों की दूसरे कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति

जिला सामान्य शाखा ने समाहरणालय के 12 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति दूसरे कार्यालयों में की है.

-जिलाधिकारी ने तीन दिनों के भीतर योगदान देने का दिया निर्देश

उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर

जिला सामान्य शाखा ने समाहरणालय के 12 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति दूसरे कार्यालयों में की है. इस संबंध में मंगलवार को डीएम ने निर्देश जारी कर दिया है. जिला अभिलेखागार शाखा में प्रतिनियुक्त दिलीप कुमार की जिला कला व संस्कृति कार्यालय में प्रतिनियुक्ति की गयी है. सबौर अंचल कार्यालय में पदस्थापित ज्योति रानी की प्रतिनियुक्ति जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग में की गयी है. विधि-व्यवस्था कार्यालय में प्रतिनियुक्त राजेश कुमार की प्रतिनियुक्ति जिला आपदा प्रबंधन शाखा व दंगा सेल में की गयी है. इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त राजकिशोर कुमार की प्रतिनियुक्ति जिला निर्वाचन कार्यालय में की गयी है.

जिला राजस्व शाखा के अभिनंदन कुमार कुंदन भेजे गये इस्माइलपुर अंचल

जिला राजस्व शाखा में प्रतिनियुक्त प्रधान लिपिक अभिनंदन कुमार कुंदन को इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला राजस्व शाखा में प्रतिनियुक्त दिवाकर शर्मा की जिला सामान्य शाखा से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गयी है. जिला सामान्य शाखा में प्रतिनियुक्त प्रसुन्न कुमार पुष्प की आयुक्त कार्यालय से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए अपने कार्यों के अतिरिक्त कोषागार कार्यालय के कार्यों को भी निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. जिला विधि शाखा के आनंद प्रिय को आयुक्त कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है और अभिलेखागार शाखा से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गयी है. जिला राजस्व शाखा की हुमा रहमान को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है.

गोपालपुर अंचल के गौतम कुमार-2 की जिला परिषद कार्यालय में प्रतिनियुक्ति

गोपालपुर अंचल कार्यालय के गौतम कुमार-2 को जिला परिषद कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला राजस्व शाखा की विनम्रता मंदिलवार को विधि-व्यवस्था के अपर समाहर्ता कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. भूमि अर्जन, पुनर्वासन पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकार कार्यालय के प्रधान लिपिक अजय कुमार मंडल को अपने कार्यों के अतिरिक्त आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम कार्यालय के कार्यों को भी निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. तीन दिनों के अंदर संपूर्ण प्रभार का आदान-प्रदान करते हुए प्रतिनियुक्त कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel