22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जीविका सीएम पर फार्म भरने में 500 रुपये घूस मांगने का आरोप

500 रुपये घूस मांगने का आरोप

खरीक बाजार पात्रटोला की जीविका सीएम रीना कुमारी भारती पर गुड़िया जीविका समूह की सदस्य कंचन देवी व पम्मी देवी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का फाॅर्म भरने के एवज में 500 रुपये घूस मांगने का आरोप लगा बीपीएम व डीपीएम को आवेदन दिया है. रुपये नहीं देने पर सीएम दीदी धमकी भरे लहजे में कहती है कि रुपये नहीं दोगी, तो फाॅर्म नहीं भरूंगी. पूछने पर सीएम रीना कुमारी भारती ने बताया कि जो दोनों दीदी मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रही है, उनसे मेरा वर्ष 2022 से ग्रामीण विवाद चल रहा है. इसके बाद भी उक्त समूह की अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों के माध्यम से दोनों दीदी को कैंप में आकर फाॅर्म भरने के लिए कही. दोनों में से कोई नहीं आयी. मैं अबतक 172 सदस्य का फाॅर्म भर चुकी हूं, इसमें एक भी सदस्य फार्म भरने के एवज में पैसा लेने की बात कह दे, तो मैं खुद ही सार्वजनिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दूंगी.

शिवशंकरपुर और बेलथू गांव में महिला से मारपीट, केस दर्ज

शाहकुंड शिवशंकरपुर नयानगर गांव की महिला नीरा देवी ने दुकान का बकाया पैसा मांगने पर मारपीट की केस दर्ज करायी है. महिला ने शिवशंकरपुर गांव के कृपाली शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा, नरेश शर्मा, नवीन शर्मा, संजीव मंडल, कृष्णा मंडल, नीतीश शर्मा के विरुद्ध थाना में केस दर्ज करायी है. महिला ने कहा है कि मेरा पुत्र गोविंद शर्मा दुकान का 40 हजार रुपये मांगने गया, तो आरोपितों मारपीट की. महिला आरोपितों के भय से घर छोड़ रिश्तेदार के यहां रह रही है. आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति का है. दूसरी घटना में बेलथू गांव की महिला चंदा देवी ने गांव की पिंकी देवी सुहानी कुमारी धीरज कुमार, धर्मबीर कुमार और सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव के कपिल बिंद, माला देवी, रामानंद कुमार पर मारपीट का केस दर्ज करायी है. पुलिस दोनों मामले में जांच कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel