22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सीएम से विधायक को शिक्षामंत्री बनाने की मांग

जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर शिक्षा मंत्री बनाने की एनडीए के घटक दलों ने की मांग

सुलतानगंज एनडीए के विभिन्न घटक दलों के प्रखंड व मंडल अध्यक्षों, व स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि सुलतानगंज विस से दूसरी बार प्रचंड जीत दर्ज करने वाले जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर शिक्षा मंत्री बनाया जाए. प्रो मंडल की जीत ने पूरे इलाके में खुशी की लहर ला दी है. सभी का मानना है कि विधायक प्रो मंडल शिक्षित, सरल स्वभाव के और जनसमस्याओं को समझने वाले नेता हैं. प्रो मंडल को मंत्री पद मिलने से सुलतानगंज का विकास तेजी होगा, साथ ही शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा है. मांग रखने वालों में शामिल सदानंद कुमार, अरविंद शाह उर्फ पप्पू , प्रवीण कुमार झा, पीयूष कुमार, मिथिलेश चंद्रवंशी, अर्जुन पासवान, भुट्टो मांझी, प्रेम प्रभात सिन्हा, हंसी देवी, रितु पासवान, विनय कुमार, सुधीर प्रोग्रामर, गोरेलाल सिंह, अजय कुमार सिंह, अशोक दास, ज्ञानदेव पासवान, मुरारी पासवान, नीरज पासवान, विजय कुमार सिंह, उचित मांझी, तेतर दास, डॉ राजकुमार पासवान, सियाराम मांझी सहित एनडीए के कई कार्यकर्ता शामिल हैं. शाहकुंड के एनडीए कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक शिक्षाविद है. विधायक के मंत्री बनने से क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी. मंत्री बनाने की मांग विनय कुमार, रामविलास सिंह, हरिहर सिंह, प्रफुल्ल सिंह, गुलशन कुमार, अमरजीत कुमार,भोपाल सिंह, रोबिन सिंह, पंकज शर्मा, शरणदेव सिंह, कल्पना कुमारी, मंजू देवी शामिल हैं.

विधायक की आभार यात्रा में उमड़ी भीड़

पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान ने आभार यात्रा निकाल कई क्षेत्रों का दौरा किया.वह नौवाटोली, प्यालापुर, बाराहाट पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. प्यालापुर में भाजपा नेता प्रदीप सिंह से मिले और जनता का आभार जताया. बाराहाट बाजार में समर्थकों ने स्वागत किया और मिठाइयां बांटी. चैंबर आफ कामर्स के सदस्यों ने परमानंद केजरीवाल के नेतृत्व में विधायक का स्वागत किया और विकास कार्यों को लेकर मंत्रणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel