= सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, रांची से की है ट्रांसपोर्टेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई
वरीय संवाददाता, भागलपुर
पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर निवासी दीपदेव ने शिक्षा और खेल दोनों में परचम लहराते हुए देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में पीएचडी में प्रवेश प्राप्त किया है. दीपदेव अब संस्थान के परिवहन अभियंत्रण विभाग में शोध करेंगे. दीपदेव ने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, रांची से ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी की थी.अब देश के परिवहन क्षेत्र में उन्नत शोध के माध्यम से योगदान देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 व 2023 में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप और दो बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं. उन्होंने पांच स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप और पांच जिलास्तर की चैंपियनशिप सहित कई प्रतियोगिता में परचम लहरा चुके है. वहीं, माता रंजू देवी व पिता शिवजी पासवान बेटे की उपलब्धि पर खुश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है