22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news होल्डिंग टैक्स में वृद्धि का निर्णय, घाट राजा का शुल्क 500 रुपये निर्धारित

नगर पंचायत कहलगांव की सामान्य बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई.

नगर पंचायत कहलगांव की सामान्य बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सबसे पहले पूर्व के बैठकों का संपुष्टि किया गया, जिसमें एनजीओ के सफाई कर्मी का महंगाई भत्ता, सीमेंटेड बेंच, वाटर एटीएम, डिजिटल डिसप्ले, ग्लो साइनेज बोर्ड, योग विद्यालय में बोरिंग एवं पानी टंकी, गौशाला संरक्षण हेतु गौशाला स्थापना के संबंध में विचार विमर्श किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि कहलगांव नगर पंचायत में एक अप्रैल 2026 से होल्डिंग टैक्स में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. कहलगांव श्मशान घाट में घाट राजा की मनमानी शुल्क वसूलने को लेकर घाट राजा के शुल्क 500 रूपये निर्धारित किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जनता की ओर से वरीय पदाधिकारी पटना को शिकायत की गयी थी. पटना के पत्र के आलोक में घाट राजा के शुल्क को निर्धारित किया गया. बस स्टैंड के शौचालय का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया. सैरात के माध्यम से बंदोबस्त करने का निर्णय लिया गया. शमशान घाट में लकड़ी विक्रेता लकड़ी की कीमत मनमाने ढंग से वसूलते है. लकड़ी के रसीद के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. निर्णय लिया गया कि लकड़ी डिपो संचालक के ट्रेड लाइसेंस का सत्यापन किया जायेगा. निर्धारित बाजार दर पर लकड़ी बेचने, कालाबाजारी पर रोक लगेगी. कहलगांव नगर पंचायत कर्मी मृत्यु सर्टिफिकेट बनाने के लिए स्वयं जाकर लकड़ी वाले से रिपोर्ट लेंगे, जिससे आम लोगों से अतिरिक्त पैसा लकड़ी वाला नहीं ले सकेगा. वार्ड 15 के बगीचा में नाला निर्माण का निर्णय लिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष रेखा देवी, अक्षय कुमार,आरिफ, योगेन्द्र साहनी, सनोज चौधरी, आजाद, अंगुरी बेगम, अजय साहनी, श्वेता गुप्ता, किरण लता चौधरी पार्षद एवं कर्मचारी मौजूद थे.

कृषि कार्यालय के विलंब से खुलने की चर्चा, बीएओ ने किया खंडन

सुलतानगंज प्रखंड परिसर स्थित ई-कृषि भवन कार्यालय के गुरुवार को विलंब से खुलने की चर्चा रही. सुबह कई किसान फसल क्षति का मुआवजा आवेदन जमा करने पहुंचे थे. किसानों का कहना था कि कार्यालय समय पर नहीं खुला, जिससे उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और कामकाज में बाधा आयी. इस मामले पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्यम राज ने स्पष्ट किया कि कार्यालय समय पर खोला गया था और समय पर ही बंद हुआ है. वह जिला मुख्यालय गए थे, लेकिन कार्यालय का नियमित संचालन प्रभावित नहीं हुआ. जो भी किसान अपने कार्य से आये थे, उन्हें समय पर सेवाएं प्रदान की गयी और उनके आवेदन स्वीकार किये गये. बीएओ ने बताया कि कुछ कृषि कर्मियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है, जिससे कार्यालय में कर्मियों की संख्या कम हो सकती है, लेकिन कार्यालय बंद रहने या विलंब से खुलने की बात पूरी तरह निराधार है. किसानों का कहना है कि कृषि कार्यालय में समय पालन को लेकर अधिक सख्ती होनी चाहिए ताकि किसानों को बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ें. कृषि विभाग का दावा है कि सभी सेवाएं समय पर उपलब्ध करायी जा रही हैं और किसी किसान को असुविधा नहीं होने दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel