बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा के बंटी कुमार ने नवगछिया साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया गया है कि तीन नवंबर की रात करीब 9:41 बजे उनके घर के मोबाइल पर वाट्सएप नंबर 7541035026 से अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर अश्लील बातें की और घर की महिलाओं को परेशान किया. कॉल करने वाले ने अपना नाम शिवम कुमार और रिक्की डॉन बताया.चार नवंबर की रात को वही व्यक्ति पुनः कॉल करके गाली-गलौज और अश्लील संदेश भेजने लगा. रोजाना उक्त नंबर से सैकड़ों कॉल और मेसेज भेज कर महिलाओं को परेशान कर रहा है. 16 नवंबर को आरोपित ने पिस्टल की फोटो भेज कर परिवार को गोली मारने की धमकी दी और घर में आग लगाने की चेतावनी दी.
पीड़ित बंटी कुमार ने बिहपुर थाना में आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने मामले को नवगछिया साइबर थाना भेज दिया. नवगछिया साइबर थाना पुलिस ने मामले को बिहपुर थाना क्षेत्र का बता कर वापस भेज दिया. लगातार चक्कर काटने के बाद 19 नवंबर को बंटी कुमार नवगछिया एसपी कार्यालय पहुंचे. एसपी प्रेरणा कुमार के संज्ञान में आने के बाद 21 नवंबर को नवगछिया साइबर थाना में केस दर्ज किया गया. पीड़ित ने एसपी से परिवार की सुरक्षा और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पेड़ काटने के आवेदन की जांच करने पहुंचे अधिकारी
अडानी पावर प्लांट के लिए नौ हजार पेड़ काटने को लेकर दिये आवेदन की जांच करने वन प्रमंडल अधिकारी रूपम सिंह पहुंचे. शुरुआती तौर पर बताया जा रहा है कि लगभग नाै हजार पेड़ काटने के बाद काम शुरू हो जायेगा. एक और चहारदीवारी का काम तेजी से चल रहा है, वहीं पेड़ों के काटने को लेकर विभाग से एनओसी का इंतजार है. उम्मीद है कि पूरी प्रक्रिया के पालन होने के बाद काम में और तेजी आयेगी.अदानी कंपनी की तरफ से लगातार काम किस तरीके से तेजी से चालू हो इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

