10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बूढ़ानाथ में मृत पेड़ से खतरनाक हालात, हो सकता है हादसा

बूढ़ानाथ मंदिर के सामने मृत पेड़ हादसे को आमंत्रित कर रहा है. पिछले पांच माह में पेड़ झुक गया है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है.

बूढ़ानाथ मंदिर के सामने मृत पेड़ हादसे को आमंत्रित कर रहा है. पिछले पांच माह में पेड़ झुक गया है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है. छठ महापर्व में बूढ़ानाथ घाट पर हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है और इसी मार्ग से होकर श्रद्धालु गुजरते हैं. बूढ़ानाथ भक्तमंडल के नितिन भुवानिका ने बताया कि इसे लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारी को अवगत भी कराया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पंडित पंकज झा ने बताया कि शिकायत को संबंधित पदाधिकारी को पहुंचाया गया. फिर एक बार इसे एकजुट होकर पहुंचाया जायेगा, ताकि किसी हादसे से पहले इसे हटाया जा सके. अंग सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भी छठ पर्व को देखते हुए इसे हटाने की मांग की. नाव पर हो रहा ओवरलोड, प्रशासन की नहीं है नजर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु नाव से दूसरे छोर पर नाव से जा व आ रहे हैं. अधिक पैसा कमाने की चाहत में ओवरलोड किया जा रहा है. भेड़-बकरी की तरह लोगों को नाव से यात्रा करायी जा रही है. अलग-अलग जिलों में नाव दुर्घटना की खबर आती रहती है. ऐसे में यदि प्रशासनिक पदाधिकारी सजग नहीं हुए तो यहां भी बड़ी दुर्घटना को रोका नहीं जा सकेगा. बूढ़ानाथ घाट पर अंग सेवा समिति के सदस्य व पदाधिकारी तैयारी में जुटे बुढ़ानाथ मंदिर घाट पर छठ पूजा को लेकर अंग सेवा समिति के सदस्य व पदाधिकारी तैयारी में जोर-शोर से जुट गये हैं. कुशल बेलदार और मजदूर घाट को व्यवस्थित करने में लगे हैं. समिति पिछले 39 वर्षों से बूढ़ानाथ घाट पर सेवा कर रही है. बूढ़ानाथ घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा का पूजन होगा. सायंकालीन अर्घ के बाद गंगा महा आरती का भी आयोजन होगा. पूजन के लिए अगरबत्ती माचिस व अर्घ के लिए दूध की व्यवस्था की जायेगी. खिचड़ी महाभोग के अलावा छठ व्रतियों काे पारण भी कराया जायेगा. जिला प्रशासन, नगर निगम और समाचार पत्र परिवार का सहयोग मिलता है. बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की जा रही है. पूरी व्यवस्था में समिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू, महासचिव प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, प्रहलाद, दीपक गुप्ता, कन्हैया, लव कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel