25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BhagalpurNews:शव किया परिजनों के हवाले,हाइवा जब्त

फरका सड़क हादसे के दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने कारवाई करते हुए हाइवा को जब्त कर लिया है.

फरका सड़क हादसे के दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने कारवाई करते हुए हाइवा को जब्त कर लिया है, फरार चालक को भी तलाशा जा रहा है. इधर, सड़क जाम कर हंगामा करने, सरकारी काम में बाधा डालने व सरकारी संपत्ति के नुकसान का आरोप लगाते हुए 20-21 लोगों को नामजद सहित लगभग चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सबौर थाना के एसआई विट्टु कुमार कमल ने बताया कि शिकायत दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि एनएच 80 पर फरका गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत गुरुवार शाम को हो गयी थी. मृतक युवक फरका पंचायत के धोषपुर गांव के चुन्नी लाल तांती का पुत्र सोनु कुमार तांती व घोघा के पन्नूचक निवासी काली चरण तांती का पुत्र गौतम कुमार तांती है. धटना के बाद ग्रामीण उग्र होकर शव को पथ पर रख कर मुआवजा का मांग करने लगे थे.ग्रामीणो के उग्र प्रदर्शन के कारण विधि व्यवस्था चरमरा गई थी और आसपास के थाना सहित विशेष बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें