21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पीरपैंती रेफरल अस्पताल के प्रभारी का वेतन कटा

रेफरल अस्पताल का निरीक्षण भागलपुर सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने किया.

रेफरल अस्पताल का निरीक्षण भागलपुर सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने किया. उन्होंने ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, लेबर रूम, दवा वितरण और कई मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जाना और समझा. निरीक्षण में सिविल सर्जन ने बताया कि कई कमियां भी उन्हें दिखायी दी है. साफ सफाई पर उनका विशेष फोकस रहा और रोस्टर के मुताबिक गार्डों की तैनाती को लेकर भी उन्होंने अस्पताल के पदाधिकारी को निर्देश दिया.

अनुपस्थित प्रभारी पर की कार्रवाई

निरीक्षण में अस्पताल प्रभारी डॉ नीलम कुमारी उपस्थित नहीं थी. दो दिनों का वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण मांगा. डॉ छोटेलाल भी बिना सहमति के सिर्फ आवेदन देकर छुट्टी पर थे, जिसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया. डॉ नीरज कुमार की ड्यूटी इशीपुर स्वास्थ्य केंद्र में थी. वह पीरपैंती में नजर आए, इसको लेकर सिविल सर्जन नाराज दिखे. उनको ड्यूटी पर जाने को कहा.

अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर अपडेट

अल्ट्रासाउंड मशीन पीरपैंती में पहुंच चुकी है, लेकिन अभी वर्किंग में नहीं है. जब इस बारे में सीएस ने बताया कि ऑपरेटर नहीं है. जैसे ही मैनपॉवर उपलब्ध होता है, जल्द ही चालू किया जायेगा. कई महिला मरीजों के परिजनों ने बताया कि बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने पर पैसे खर्च होते हैं. अगर यहां अल्ट्रासाउंड मशीन वर्किंग हो जाए तो काफी ज्यादा फायदा होगा. आसपास के लगभग 29 पंचायतों से कई गंभीर रोगी यहां पहुंचते हैं.

पुराने जर्जर भवन की जगह बन रहा नया अस्पताल

पुराने अस्पताल भवन में कई जगहों पर क्रैक्स अब दिखने लगे हैं. उन्होंने बताया कि नये भवन का निर्माण अस्पताल परिसर में ही हो रहा है. उम्मीद है कि सब कुछ नियमानुसार ही होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगली बार जब वह निरीक्षण करने आएंगे, तो जिन-जिन कर्मियों के बारे में उन्होंने अधिकारियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया है उन तमाम चीजों को दुरुस्त कर लिया जायेगा.

अनुमंडल अस्पताल का सीएस ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं और प्रबंधन व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया. इस दौरान कई महत्वपूर्ण खामियां सामने आयीं, जिन पर सिविल सर्जन ने असंतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये. सीएस ने अस्पताल के सभी वार्डों सहित सभी पंजियो का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर अस्पताल प्रभारी पवन कुमार, प्रबंधक गोबिंद कुमार,अजय कुमार, मिथलेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel