21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 Bihar: कोरोना पॉजिटिव शिक्षिका को इंटर नामांकन कार्य में शामिल होने बुलाया स्कूल, अब संक्रमण फैलने की चिंता से मचा हड़कंप…

भागलपुर: सबौर स्थित बालिका हाई स्कूल की एक शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद उन्हें इंटर नामांकन कार्य में शामिल होने के लिए स्कूल बुलाया गया. कोरोना संक्रमित शिक्षिका ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर की. उसी रजिस्टर पर बारी-बारी से सभी शिक्षकों ने हस्ताक्षर किये. इंटर नामांकन के लिए स्कूल में सौ से अधिक छात्राएं आयी थीं.जिसके कारण अब संक्रमण चेन बनने की संभावना बन चुकी है. वहीं आज रविवार को स्कूल गेट के ठीक सामने सब्जी मंडी लगने वाली है जिसे लेकर स्थानिय लोगों की चिंता और अधिक बढ़ चुकी है.

भागलपुर: सबौर स्थित बालिका हाई स्कूल की एक शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद उन्हें इंटर नामांकन कार्य में शामिल होने के लिए स्कूल बुलाया गया. कोरोना संक्रमित शिक्षिका ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर की. उसी रजिस्टर पर बारी-बारी से सभी शिक्षकों ने हस्ताक्षर किये. इंटर नामांकन के लिए स्कूल में सौ से अधिक छात्राएं आयी थीं. जिसके कारण अब संक्रमण चेन बनने की संभावना बन चुकी है. वहीं आज रविवार को स्कूल गेट के ठीक सामने सब्जी मंडी लगने वाली है जिसे लेकर स्थानिय लोगों की चिंता और अधिक बढ़ चुकी है.

रिपोर्ट आने पर मचा हड़कंप

सूचना मिली कि पॉजिटिव शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी थी कि उसकी तबीयत खराब है. बीमारी के लक्षण कोरोना से मिलते जुलते हैं. बावजूद उसे नामांकन कार्य के लिए स्कूल बुलाया गया. जब रिपोर्ट आयी, तो स्कूल में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तत्काल लिखित से रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को दी गयी. स्कूल में नामांकन कार्य बंद कर कंटेनमेंट जोन बनाने की बात कही गयी.

Also Read: Sushant Singh Rajput Case: सुशांत के कमरे का ताला तोड़ने वाला चाबीमैन सीन से गायब, उठने लगे तरह-तरह के सवाल…
नामांकन कार्य बंद नहीं होगा

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षिका को स्कूल नहीं आना चाहिये था. शिक्षिका के संक्रमण की सूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देकर निर्देश मांगा गया है. इस दौरान नामांकन कार्य बंद नहीं होगा. सोमवार को स्कूल के कर्मचारी व शिक्षकों की जांच करायी जायेगी. पदाधिकारी ने बताया कि जिस कमरे में पॉजिटिव शिक्षिका बैठी थी, उसे बंद कर दिया जायेगा. दूसरे कमरे में नामांकन कार्य जारी रहेगा. पहली सूची के आधार पर नामांकन की तिथि बढ़ायी जाती है, तो स्कूल को बंद करा दिया जायेगा. 12 अगस्त तक पहली सूची के आधार पर नामांकन की तिथि बढ़ सकती है. जिसका निर्देश बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किया जायेगा.

स्कूल के बाहर आज लगेगी सब्जी मंडी

शनिवार को स्कूल में नामांकन के लिए सौ से अधिक छात्राएं पहुंची थी. ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि कम्यूनिटी इंफेक्शन का खतरा बालिका हाई स्कूल सबौर परिसर व इसके आसपास मंडराने लगा है. स्कूल परिसर को सैनिटाइज करने के नाम पर खाना पूर्ति की गयी. नामांकन में सोशल डिस्टैंसिंग के पालन को लेकर स्कूल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. डीएम ने सबौर प्रखंड के सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष को को-ऑर्डिनेशन बना कर सोशल डिस्टैंसिंग के पालन कराने की जिम्मेदारी दी है. स्कूल के बाहर आज सब्जी मंडी व साप्ताहिक हाट लगेगा. यहां कई पंचायत के लोग खरीदारी करने आते हैं.

Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें