शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले में रिसोर्स शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी. कुल 24 रिसोर्स शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है. सुबह से ही सभी शिक्षक काउंसलिंग के लिए कार्यालय पहुंचे थे. इसे लेकर एक अलग काउंटर बनाया गया है. डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने बताया कि मुख्यालय से निर्देश मिलने पर रिसोर्स शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू की गयी है. बताया कि काउंसलिंग टीम में उनके साथ संभाग प्रभारी मुकेश कुमार, इंद्रजीत कुमार व सुजीत कुमार शामिल हैं. काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग को सूची भेज दी जायेगी. बता दें कि रिसोर्स टीचर विशेष रूप से उन बच्चों की मदद करते है, जिन्हें विशेष शैक्षणिक आवश्यकता होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

