10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. छठ पूजा को सुविधाजनक बनाने के लिए निगम तैयार, 60 घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था होगी सुनिश्चित

आस्था के महापर्व छठ पूजा को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से मनाने के लिए नगर निगम ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

आस्था के महापर्व छठ पूजा को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से मनाने के लिए नगर निगम ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. नगर आयुक्त द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुसार निगम ने शहर के 60 शहरी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की है. नगर निगम इस अभियान के लिए 3,115 मजदूरों को लगाया जायेगा, ताकि 26 अक्तूबर तक शहर के सभी घाट पूर्णतः स्वच्छ हो सके. घाटों की सफाई के साथ 1,450 किलो चूना और 750 किलो ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का इंतजाम किया गया है. छिड़काव आवश्यकतानुसार प्रत्येक घाट पर किया जायेगा. दलदल से बचाव के लिए 306 टेलर बालू और 2,074 बोझा पुआल एवं कसाल घाटों पर उपलब्ध कराया जायेगा. महिलाओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए लंच घाट, सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, एसएम कॉलेज घाट, आदमपुर घाट, दीपनगर घाट, बूढ़ानाथ घाट, बमकाली घाट, चंपा नदी घाट और नरगा घाट सहित प्रमुख घाटों पर अस्थायी स्नान घर बनाये जायेंगे. बीएन कॉलेज ओल्ड घाट पर विशेष प्रबंध के तहत अस्थायी जलकुंड बनाया जायेगा, जिसके लिए जेसीबी से गड्ढा खोदने का कार्य किया जा रहा है. 80 घाटों को 8 जोन में बांटकर की जायेगी सुरक्षा व्यवस्था नगर निगम ने 80 घाटों को 8 जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. प्रत्येक जोन में बैरिकेटिंग, खतरे के निशान (लाल कपड़ा) और रोशनी (एलईडी मरम्मत) की पूरी व्यवस्था होगी. नगर आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये. छठ पूजा के मद्देनजर यह महाअभियान शहरवासियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित माहौल सुनिश्चित करेगा. छठ घाटों को सुविधाजनक बनाने के लिए मिला है 20 लाख का फंड नगर विकास एवं आवास विभाग ने 20 लाख रुपये की विशेष राशि आवंटित की है. इस राशि का उपयोग छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था पर करना होगा. छठ घाटों को सुविधाजनक बनाना होगा, साथ ही सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की मजबूती पर भी विशेष ध्यान देना अनिवार्य होगा. छठ घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग और नियंत्रण कक्ष की स्थापना जैसे कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जायेंगे. विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि आवंटित राशि का उपयोग केवल छठ पर्व से जुड़ी आवश्यक सुविधाओं पर किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel